अयाज़ महमूद रूमी
सकरी थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक परिसर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान । मृतक की पहचान दरभंगा जिला के नेहरा ओपी के रजवार निवासी महादेव साह का बेटा धर्मेंद्र साह उर्फ गब्बर के रूप में हुई है । मृतक के ससुर सुखदेव साह ने सकरी थाना पहुँच शव लेने का दावा करते हुए बताया कि सोशल मिडिया ग्रुप नमस्ते इण्डिया पर मृतक की फोटो मोबाईल पे देखा गया | जिसके माध्यम से सकरी थाना से संपर्क किया तथा शव की पहचान हुई । जिसके बाद सकरी थाना से संपर्क किया गया । सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने मधुबनी पहुँच शव की पहचान की जसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद शव सोंप दिया गया ।
सकरी थाना क्षेत्र के एक निजी क्लिनिक परिसर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की हुई पहचान । मृतक की पहचान दरभंगा जिला के नेहरा ओपी के रजवार निवासी महादेव साह का बेटा धर्मेंद्र साह उर्फ गब्बर के रूप में हुई है । मृतक के ससुर सुखदेव साह ने सकरी थाना पहुँच शव लेने का दावा करते हुए बताया कि सोशल मिडिया ग्रुप नमस्ते इण्डिया पर मृतक की फोटो मोबाईल पे देखा गया | जिसके माध्यम से सकरी थाना से संपर्क किया तथा शव की पहचान हुई । जिसके बाद सकरी थाना से संपर्क किया गया । सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने मधुबनी पहुँच शव की पहचान की जसके बाद आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद शव सोंप दिया गया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें