ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के बिरौल थाना क्षेत्र के कोठी बाईपास रोड में आज एक ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में भूजा बेचने वाला बैजू और ट्रक का खलासी शामिल है। घटना से उत्तेजित लोगों ने दरभंगा कुशेश्वरस्थान एसएच 56 पर कोठी चौक के निकट बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात ठप रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिट्टी लदे ट्रक सड़क के किनारे फ्लेंक में उलट गई। जिसके चपेट में सड़क किनारे भूजा बेचने वाले बनारसी और ट्रक खलासी आ गया। इस घटना में हवा भरने वाले एक अन्य दुकानदार भी घायल हुआ है। पुलिस मृतक के शव को कब्जा में लेकर उसे डीएमसीएच भेज दिया गया है।
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के बिरौल थाना क्षेत्र के कोठी बाईपास रोड में आज एक ट्रक पलटने से उसके नीचे दबकर दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में भूजा बेचने वाला बैजू और ट्रक का खलासी शामिल है। घटना से उत्तेजित लोगों ने दरभंगा कुशेश्वरस्थान एसएच 56 पर कोठी चौक के निकट बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। जिससे घंटों यातायात ठप रहा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिट्टी लदे ट्रक सड़क के किनारे फ्लेंक में उलट गई। जिसके चपेट में सड़क किनारे भूजा बेचने वाले बनारसी और ट्रक खलासी आ गया। इस घटना में हवा भरने वाले एक अन्य दुकानदार भी घायल हुआ है। पुलिस मृतक के शव को कब्जा में लेकर उसे डीएमसीएच भेज दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें