पंडौल-अयाज़ महमूद रूमी
लाइव गोल-https://youtu.be/WKcD9IrS1mM
फुटबॉल टुर्नामेंट 2018 के फाईनल कप पर बक्सर फुटबाल क्लब ने कब्जा जमाया । खेल का आयोजन ललित नारायण मिश्र फुटबॉल ग्राउण्ड मकसुदा में मिथिला स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित किया गया । शनिवार की शाम खेले गए फाईनल मुकाबले में बक्सर की टीम ने नेपाल क्लब को 2-1 से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया । सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बक्सर की टीम पुरी तरह नेपाल की टीम पर हावी रही । हाफ टाइम से पहले ही बक्सर ने एक गोल की बढ़त बना ली थी । 1-0 से पीछे चल रहे नेपाल ने हाफ टाइम के बाद गोल करने में सफल हो गयी । जिसके जवाब में बक्सर टीम से खेल रहे नाईजेरिया मूल के टैक्यों ने शानदार गोल मार कर 2-1 से फाइनल मैच पर अपनी टीम का कब्जा जमा लिया । विजेता व उपविजेता टीमों को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ व विधायक समीर कुमार महासेठ ने ट्राफीयां व पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष मो नौशाद आलम, सचिव हाजी मंसुर आलम, मुखिया बदरुल होदा बदर, शहवाज फैज, डा इमामुलहक, काजिम हुसैन, मो अरशद गुलाब,कपिलदेव प्रसाद, वर्षानंद यादव जिला कमिटी अध्यक्ष फूलपरास, प्रकाश चंद्र झा, मुन्ना सिंह, विश्वजित सिंह, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
लाइव गोल-https://youtu.be/WKcD9IrS1mM
![]() |
मकसूदा में दोनों फुटबॉल टीम के संग स्थानीय विधायक व अन्य |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें