ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा/https://www.livehindustan.com/bihar/darbhanga/story-superstitious-youth-has-march-to-goddess-bhagwati-1867211.html
दरभंगा--बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव में एक सनसनीखेज मामला समने आया है। चैती दुर्गा पूजा में एक महिला भक्त ने दुर्गी मंदीर में अपनी आंख भेंट करने की कोशिश की। युवती देवी दुर्गा की चौखट पर बैठ कर न सिर्फ अपनी आंख बाहर निकाल ली बल्कि उस निकली आंख को देवी दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों की नजर युवती पर पड़ गई और महिला को ऐसा करने से मना किया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल लड़की को आनन-फानन में दरभंगा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करावा दिया गया। असपताल में युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरभंगा--बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना अंतर्गत सिरुआ गांव में एक सनसनीखेज मामला समने आया है। चैती दुर्गा पूजा में एक महिला भक्त ने दुर्गी मंदीर में अपनी आंख भेंट करने की कोशिश की। युवती देवी दुर्गा की चौखट पर बैठ कर न सिर्फ अपनी आंख बाहर निकाल ली बल्कि उस निकली आंख को देवी दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाने का भी प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों की नजर युवती पर पड़ गई और महिला को ऐसा करने से मना किया। ग्रामीणों के सहयोग से घायल लड़की को आनन-फानन में दरभंगा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करावा दिया गया। असपताल में युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें