ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज हिन्दु धर्म के अनुसार नववर्ष के साथ साथ चैती नवरात्र का भी शुभारंभ हो चुका है। ज़िला के कई भागों से चैती नवरात्रा कलश स्थापन के साथ शुरू होने की सूचना प्राप्त हो रही है। माँ दुर्गा के प्रथम स्वरुप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना विभिन्न जगहों पर हो रही है। कई जगहों पर बड़े पंडालों में मूर्तिकार मूर्ति निर्माण कार्य में लगे है तो कहीं स्थाई रूप से स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की जा रही है। चट्टी चौक पर पूजा समिति में पूजा करवा रहे पंडित ने बताया कि इस बार आठ पूजा होगी और नौवीं विसर्जन है। पंडित जी की माने तो पंचमी और षष्टी एक ही दिन है और पंडित जी ने बताया कि माँ दुर्गा का आगमन डोली में हुआ है और विदाई भैंसे पर होगी। दरभंगा के खराजपुर गांव में आज सैकड़ों कन्या ने बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी की मौजूदगी में कलश शोभायात्रा निकाली। वहीं दरभंगा में कई जगहों पर माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर चैती नवरात्रा पूजन प्रारंभ किया गया है। हायाघाट प्रखंड के सहोरा पंचायत अंतर्गत महारानी ड्योढ़ी पर भी गाने बाजे के साथ कलस्थापन सम्पन्न हुआ जिसमें रंजीत झा, पारसनाथ चौधरी, देवकान्त रॉय और एपीएम थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक मौजूद रहे।
Perfect...typing+hindi skill...
जवाब देंहटाएं