ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--शराब के धंधे में अब धंदेबाज़ों की तरह पढ़ने वाले छात्र भी कूद पड़े है। आज विदेशी शराब और पिस्टल के साथ दरभंगा पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी में पुलिस को सूचना मिली थी की कि छात्रों द्वारा शराब बेची जा रही है। छापामारी में चुनाभट्टी के ही रहने वाला आदित्य कुमार, बहेड़ी का दीपक कुमार और शाहगंज का बिट्टु कुमार को 10 बोतल विदेशी शराब, एक कट्टा और तीन मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि इन लोगों ने पढ़ाई करने के नाम पर मकान किराये पर लिया था और शराब की बिक्री कर रहे थे। आदित्य कुमार पूर्व से ही विश्वविद्यालय थाना कांड संख्या 535/17 में फरार चल रहा है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें