ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--दरभंगा ज़िला के केवटी थाना क्षेत्र के कयामचक गांव के पास 14 दिसम्बर 2017 को हुए होम गार्ड हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुधीर यादव को दरभंगा पुलिस ने पटना से प्रेमिका सहित नाटकीय ढ़ंग से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि दरभंगा हेड पोस्ट आॅफिस में होम गार्ड का काम कर रहे कयामचक केवटी का रहने वाला कैलाश यादव का घर लौटने के क्रम में हत्या कर दी गई थी। जिसमे चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। बाद में पुलिस ने जांच के बाद उन चारों को वरी कर दिया था। मोहन यादव और धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी की गई थी। जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया था कि सुधीर यादव गांव के ही एक शादीसुदा औरत को लेकर फरार था। जिसको लेकर कैलाश यादव पंचायती कर रहा था और 50 हजार रूपये सुधीर यादव पर जुर्माना लगाया था। वहीं कैलाश यादव ने सुधीर यादव के जमीन और मकान पर भी कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर सुधीर यादव ने 15 हजार रूपये में हथियार खरीद कर हत्या कर दी थी। वहीं पकड़ी गई महिला रेखा कुमारी ने बताया कि कैलाश यादव उस पर गलत नजर रखे हुआ था। उसका पति मंद बुद्धि था जिसकी वजह से वह कयामचक केवटी के रहने वाले सुधीर यादव से प्यार हो गया और वह उसके साथ पटना में रह रही थी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें