ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
 |
दरभंगा में कार्यक्रम में हिस्सा लेते छात्र छात्राएं |
दरभंगा--विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के आह्वान पर पुरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर दिल्ली पारा मेडिकल एण्ड मैनेजमेंट इन्सटीच्यूट दरभंगा ने गोल ट्यूटोरियल्स इममबाड़ी के छात्रों के साथ मनाया। कार्यक्रम में शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ असगर अली शिशु विशेषज्ञ एवं अध्यक्षता डॉ अहमद नसीम आरजू ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए DPMI के निदेशक (Marketing & Operation) शाहिद अतहर ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि DPMI DELHI कि स्थापना 1996 में हुई थी जो आज पूरे देश में 68 शाखाओं के साथ काम कर रही है। जिस को पारामेडिकल टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी कंडक्ट एवं नेशनल स्किल डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन से मान्यता प्राप्त है। छात्र 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कर के पैरामेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में डा असगर अली ने कहा कि अगर आप अपने शरीर को सफाई के साथ रखें एवं घर आँगन की सफाई रखें तो निश्चित रूप से आप बिमारी से बच सकते हैं। आज से ही हम अपने एंव समाज को गंदगी से मुक्त करने की कोशिश करें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे डॉ अहमद नसीम आरजू निदेशक अल हेलाल हॉस्पिटल ने छात्रों से शपथ दिलाई के हम अपने जीवन में कभी भी गंदगी को पनपने नहीं देगें एवं साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। अन्त में गोल ट्यूटोरियल्स के निदेशक वजाहत सर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में छात्रों के अलावा अलकलम के निदेशक कौनैन शहाव, मोहम्मद अली, अफरोज आलम खान, मोहम्मद हुसैन एवं मनोज कुमार शामिल हुए।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें