ज़ाहिद अनवर (राजू) / दरभंगा
दरभंगा--आज सीतामढ़ी दरभंगा रेलखण्ड के जोगियारा रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के ऊपर लगी रुट इंडिकेटर जैसे महत्वपूर्ण उपकरण को अज्ञात अपराधकर्मियों ने खोल कर चोरी कर ली। वहीं इस उपकरण में उनके लायक कोई सामग्री नहीं रहने के कारण इसे तोड़कर व अनुपयोगी समझ कर रेललाइन के किनारे फेक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे कंट्रोल को सीतामढ़ी-दरभंगा, रकसौल रेलवे रुट पर ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए इस उपकरण को लगाया गया था। सोमवार को रेलट्रेक पर चलने वाली ट्रेनों की स्थिति मिलनी बन्द हो जाने पर रेलवे कंट्रोल ने अपने माध्यम से इस आशय की सूचना प्रसारित करते हुए सीतामढ़ी आरपीएफ थाना को इस घटना की त्वरित जांच का आदेश दिया। जहां से पुलिस निरक्षक रेल धर्मेन्द्र कुमार आरपीएफ पुलिस बल के साथ गश्ती करते जोगियारा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिगनल के निकट पहुचकर सूक्ष्म तरीके से जांच पड़ताल में उक्त टूटे उपकरण की बरामदगी किया गया है। रेल पुलिस निरक्षक ने इस आलोक में जाले थानाध्यक्ष उमेश कुमार, पुअनि बड़कू हंसदा, सअनी ब्रेजश पांडये, अनिल कुमार, मुकेश कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर इस तरह की वारदात को विराम लगाए जाने पर विचार-विमर्श किया। वहीं स्थानीय जाले के कई कबार के दुकानों की जांच करते हुए दुकानदारों को हिदायत दिया कि रेलवे की कोई परिसम्पत्ति नहीं खरीदे। रेलवे के स्क्रेप समेत कोई सन्दिग्ध वस्तु बेचने आए तत्वो की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना को दें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें