ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज केवटी प्रखंड में चार सूत्री मांगों को लेकर पंचायत वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले क्षेत्र के वार्ड सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर घरना-प्रदर्शन किया और मांगों के समर्थन में जमकर अपना नारा बुलंद किया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष साहिल अब्बासी ने किया। धरना-प्रदर्शन स्थल पर सचिव योगानंद झा कुंवर के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार मणि ने मांगों की पूर्ति पर बल दिया। जिला सचिव इंदल पासवान ने कहा कि शौचालय निर्माण में आज बड़े पैमानें पर पैसे का लेन-देन हो रहा है परंतु प्रखंड प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सभा को जवाहर साह, रुपा देवी, यासमीन खातुन, चन्द्रकला देवी, हरिवंश यादव, सहदेव चौपाल, मो.आफताब, फौदार सहनी, मो.जूही, वीणा देवी, उजैर खान, हरेन्द्र सहनी, शाना शहेदीन, मो जाकीर, मो.नसीम समेत कई लोगो ने संबोधित किया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें