ज़ाहिद अनवर (राजू) / दरभंगा
दरभंगा--आज दरभंगा के केवटी थाना की पुलिस ने एक मध्य विद्यालय से एक शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि केवंटी रनवे निवासी राम रतन दास मध्य विद्यालय पाराडीह में शिक्षक हैं। आज सोमवार की सुबह उनके बारे में अत्याधिक नशे में स्कूल पहुँचने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने जब पहुँच कर शिक्षक से बात की तो शिक्षक ने इतना शराब पिया था कि मुँह से ही गन्ध आ रहा था और तलमला भी रहे थे। पुलिस ने तत्काल ब्रीथ एनालाइजर से जाँच किया तो अल्कोहल की मात्रा 109 mg पायी गयी जो अत्याधिक नशे का प्रतीक है। इसके बाद उक्त शिक्षक को वहीं से हिरासत में ले लिया गया। उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है जिसकी संख्या 63/18 है और मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
दरभंगा--आज दरभंगा के केवटी थाना की पुलिस ने एक मध्य विद्यालय से एक शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि केवंटी रनवे निवासी राम रतन दास मध्य विद्यालय पाराडीह में शिक्षक हैं। आज सोमवार की सुबह उनके बारे में अत्याधिक नशे में स्कूल पहुँचने की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने जब पहुँच कर शिक्षक से बात की तो शिक्षक ने इतना शराब पिया था कि मुँह से ही गन्ध आ रहा था और तलमला भी रहे थे। पुलिस ने तत्काल ब्रीथ एनालाइजर से जाँच किया तो अल्कोहल की मात्रा 109 mg पायी गयी जो अत्याधिक नशे का प्रतीक है। इसके बाद उक्त शिक्षक को वहीं से हिरासत में ले लिया गया। उनपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है जिसकी संख्या 63/18 है और मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें