ज़ाहिद अनवर (राजू) / दरभंगा
*दरभंगा*--नए एसएसपी ने आगमन के साथ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की गई छापामारी में बीती रात तीन डीजे सेट को जप्त किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र से दो और जाले से एक डीजे सेट समेत तीन गाड़ी व चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जिले में दो पिकअप वान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जाले संवाददाता के अनुसार तेज आवाज में अश्लील भोजपुरी गाना के धुनपर बीच सड़क का यातायात अबरुद्ध करते हुए युवक युवतियां द्वारा नाचने को जाले पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजेवाजा लाउडस्पीकर सहित बेलोरो पिकप भान को जप्त कर लिया है। वही थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने स्वय के फर्द वयान पर डीजे संचालक व बेलोरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी काण्ड संख्या 64/18 धारा 290, 294, 09 बिहार ध्वनि विस्तारक उपयोग वादन नियंत्रण अधिनियम 1955 अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर असामाजिक तत्वों को लेकर कई निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है। उन्होंने छ: सदस्यीय सीआईटी का गठन भी किया है जो इस पर कड़ी नजर रखेगा।
*दरभंगा*--नए एसएसपी ने आगमन के साथ अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में की गई छापामारी में बीती रात तीन डीजे सेट को जप्त किया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र से दो और जाले से एक डीजे सेट समेत तीन गाड़ी व चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। जिले में दो पिकअप वान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जाले संवाददाता के अनुसार तेज आवाज में अश्लील भोजपुरी गाना के धुनपर बीच सड़क का यातायात अबरुद्ध करते हुए युवक युवतियां द्वारा नाचने को जाले पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए डीजेवाजा लाउडस्पीकर सहित बेलोरो पिकप भान को जप्त कर लिया है। वही थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने स्वय के फर्द वयान पर डीजे संचालक व बेलोरो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी काण्ड संख्या 64/18 धारा 290, 294, 09 बिहार ध्वनि विस्तारक उपयोग वादन नियंत्रण अधिनियम 1955 अंतर्गत मामला दर्ज किया है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सड़कों पर असामाजिक तत्वों को लेकर कई निर्देश थानाध्यक्षों को दिया है। उन्होंने छ: सदस्यीय सीआईटी का गठन भी किया है जो इस पर कड़ी नजर रखेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें