अयाज़ महमूद रूमी सकरी -web id-1137254400429244207

सकरी थानान्तर्गत रहिका प्रखंड की मकसूदा पंचायत के माली भयटोली में पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश को बोरी में बंद कर घर में छिपा आगे से ताला लगा दिया । लाश की दुर्गंध से रविवार सुबह मामले का पता चला है। मृतक उमेश पासवान (उम्र 42 वर्ष)के पिता जोगिन्दर पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके अनुसार मृतक अपनी पत्नी किरण देवी ( 39 वर्ष ) वो छोटे बेटे लड्डु पासवान ( 12 वर्ष ) व बेटी गुड़िया कुमारी ( 10 वर्ष ) के साथ नेपाल के काठमांडू स्थित ईट भट्टा पर मजदुरी का काम करता था | एक महिना पूर्व वह नेपाल से अपनी पत्नी के अवैध संबधों से तंग आकर बीवी व बच्चों को वहीं छोड़ जान बचा कर भाग आया था | तब से वह गांव में ही था | एक जून शुक्रवार को मृतक की पत्नी अपने तथा कथित प्रेमी व गांव के अन्य मजदुरों के साथ नेपाल से वापस आई थी | उसी शाम उसके प्रेमी अपने एक मित्र के संग उसके घर पहुंच जम कर शराब पिया | और उसी रात नशे में धुत्त उमेश पासवान को उसकी पत्नी अपने प्रे्मी संग मिलकर संभवत: गला दबा कर हत्या कर दी | और पहचान मिटाने के लिए उसके शरीर पर तेजाब डाल दिया | फिर लाश को बोरे में बांध घर के एक कोने में हल्की मिट्टी हटा रख दिया और उसके ऊपर मिट्टी छिड़क दिया | फिर फटे पुराने कपड़े डाल ढंक दिया | तथा कमरे में ताला मार शनिवार की सुबह रिक्शा बुला दोनों बच्चों के संग चुपचाप मायके निकल गई | रविवार की सुबह वहीं पड़ोस के आंगन में रह रहे मृतक के पिता जोगिन्दर पासवान को जब लाश के सरने की दुर्गंध लगी तो वह अपने अन्य बेटों को उस आंगन जा कर देखने को कहा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ | परिजनों ने तत्काल इसकी सुचना सकरी थानाध्यळ राजेश कुमार को दिया | वे दल बल पहुंच मामले की तहकिकात में लग गए | मौके पर सदर डीएसपी कामनी बाला व सदर इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार भी पहुंचे | मृतक के पिता के बयान पर तथाकथित प्रेमी नरपतीनगर के कनकपुर निवासी रामविलास पासवान पिता भीखाई पासवान व उसके सहयोगी मोहित पासवान पिता निर्मलाल पासवान को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है | वहीं आरोपित महिला किरण देवी अपने दोनों बच्चों के संग लापता है | जबकी उसका बड़ा बेटा गुड्डू ( 14 वर्ष ) अपने नानी के पास सकरी थानाळेत्र के चौरी में है |


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें