https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html दावत-ए-इफतार से आपसी भाईचारा को मिलता है बढ़ावाः कीर्ती झा आजाद | Madhubani news+

दावत-ए-इफतार से आपसी भाईचारा को मिलता है बढ़ावाः कीर्ती झा आजाद

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा-रूमी सकरी 


दरभंगा--पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज संध्या 6ः37 बजे आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ की ओर से दरभंगा शहर के लालबाग मोमिन हाॅल में एक विशाल दावत-ए-इफतार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। खासकर रोजेदारों ने अधिक संख्या में दावत-ए-इफतार में पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनाया। दावत-ए-इफतार में दरभंगा के सांसद श्री कीर्ती झा आजाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। श्री झा ने इफतार पर बोलते हुए कहा कि दावत-ए-इफतार से आपसी भाईचारा को अधिक बढ़ावा मिलता है। उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि मिथिलांचल का इलाका दरभंगा अमन शांति की जगह है और आपसी सौहार्द बनाए रखने में अपने आप में एक मिशाल है। यहाँ कई बार असमाजिक तत्वों ने शांति सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास भी पूर्व में किया लेकिन यहाँ की सम्मानित जनता ने उसे सफल नहीं होने दिया। श्री झा ने आगे कहा कि इस तरह का आयोजन गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाता है और यही हमारी संस्कृति का असल हिस्सा भी है। समाज में कोई भेदभाव नहीं हो, क्योंकि यह वह देश है जहाँ सदियों से सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के साथ मिलकर रहते आए हैं। असल में यही हमारे देश भारत की पहचान है। उन्होंने दावत-ए-इफतार के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन में हम जैसे लोगों को बुलाकर इज्जत बख्शा इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं और कामना करते हैं कि इसी प्रकार से मिथिलांचल एवं देश भर में आपसी भाईचारा बना रहे और सभी धर्म जाति के लोग सदियों से जिस तरह के माहौल में रहते आए हैं उसे बनाए रखें यही हमारे लोकतांत्रिक देश भारत की पहचान है। इस अवसर पर बतौर विश्ष्टि अतिथि डा0 अजीत कुमार चैधरी, ओम प्रकाश खेड़िया उर्फ मिठ्ठु खेड़िया, सदर डी0एस0पी0 अनोज कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सुमन, अजय जालान, नारद यादव, नवीन सिन्हा, बदरे आलम खान (पूर्व प्राचार्य), दीदार हुसैन चांद, प्रो0 अशोक झा, प्रो0 मदन झा, बैद्यनाथ यादव, भूषण मंडल, आदि उपस्थि हुए। वहीं बड़ी संख्या में सम्मानित अतिथि के रूप में इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, आॅल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम, मकसूद आलम पप्पु खान (उपाध्यक्ष), डा0 राहत अली (प्रवक्ता), मुर्तुजा राईन, हारून रशीद, अमानुल्लाह बाबर, मो0 फिरोज, गुलाब मोहम्मद, मो0 जमाल, शाह इमामुद्दीन सरवर (महासचिव), बदरूलहोदा खान, मो0 मोतिउर रहमान मोती, मो0 अशरफ अली, मो0 जाहिद हुसैन, मो0 हीरा, मेंहदी रजा कादरी, अमजद इकबाल, प्रिंस कुमार कर्ण, नफीसुलहक रिंकु, चांद मोहम्मद, जावेद करीम जफर, तारिक इकबाल, नेशात करीम शौकत, राजा खान, नौशाद आलम, जेयाउल्लाह, ई0 रिजवी छतवन, हुमायूं शैख, कुद्दुस सागर, अनवर आजम, जमशेद आलम, प्रो0 खादिम हुसैन, राशिद जमाल, अशरफ दुलारे, जकाउल होदा जकी, रजी अहमद, फिदा हुसैन, भुटटु कुरैशी, मो0 अरशुद्दीन दुलारे, इरफान अहमद पैदल, फिरदौस अली, डा0 इंतखाब हाशमी, डॉ मंसूर खुश्तर, फिरोज अहमद, डा0 अकील सिद्दकी, निसार अहमद, हामिद हुसैन, सईद खान, कमरे आलम, साजिद कैसर, साजिद हुसैन, अरशुद्दीन दुलारे, मो0 गुडडू, शमसे आलम, मोशताक अहमद, नेयाज अहमद, मो0 कैफी, नन्हे खान, राशिद खान, इकराम हैदर, प्रो0 शहजाद मनजर, मो0 आरजु, ई0 मो0 तुफैल अहमद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]