ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज ग्रीष्मकालीन नित्य प्रशिक्षण शिविर 2018 संस्कृत कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। जिसमें वाराणसी यूनिवर्सिटी से आई हुई प्रीति गुप्ता और गुजरात यूनिवर्सिटी से आई प्रियंबदा तिवारी ने अपने नृत्य से सबको प्रभावित किया। प्रियंबदा तिवारी ने शिव नृत्य की प्रस्तुति दी तो वही मोहित खंडेलवाल ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी। नटराज डांस एकेडमी के सीनियर लड़कों ने गणेश वंदना (भरतनाट्यम) की अद्भुत नृत्य प्रदर्शन किया और जूनियर बच्चे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने जटीक नृत्य की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया साथ ही सीनियर लड़कियों ने पुष्पांजलि की प्रस्तुति दी। ग्रीष्मकालीन नृत्य (भं) परीक्षण शिविर का उद्देश्य भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्य का ज्ञान समस्त बिहार (मिथिलांचल) में प्रदान किया जाये। अब नटराज डांस एकेडमी में भरतनाट्यम नृत्य की प्रशिक्षण दी जाएगी।
दरभंगा--आज ग्रीष्मकालीन नित्य प्रशिक्षण शिविर 2018 संस्कृत कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। जिसमें वाराणसी यूनिवर्सिटी से आई हुई प्रीति गुप्ता और गुजरात यूनिवर्सिटी से आई प्रियंबदा तिवारी ने अपने नृत्य से सबको प्रभावित किया। प्रियंबदा तिवारी ने शिव नृत्य की प्रस्तुति दी तो वही मोहित खंडेलवाल ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी। नटराज डांस एकेडमी के सीनियर लड़कों ने गणेश वंदना (भरतनाट्यम) की अद्भुत नृत्य प्रदर्शन किया और जूनियर बच्चे भी पीछे नहीं रहे उन्होंने जटीक नृत्य की प्रस्तुति देकर सब का मनमोह लिया साथ ही सीनियर लड़कियों ने पुष्पांजलि की प्रस्तुति दी। ग्रीष्मकालीन नृत्य (भं) परीक्षण शिविर का उद्देश्य भरतनाट्यम और शास्त्रीय नृत्य का ज्ञान समस्त बिहार (मिथिलांचल) में प्रदान किया जाये। अब नटराज डांस एकेडमी में भरतनाट्यम नृत्य की प्रशिक्षण दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें