ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--भाजपा युवा मोर्चा बेनीपुर के द्वारा मोदी सरकार के 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत धरोड़ा स्थित चौधरी रामाश्रय राय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोटरसाइकिल जुलुस का आयोजन किया गया। जुलुस धरोड़ा, मझौरा चौक, आशापुर, भवानीपुर, भारत चौक होते हुए बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय के सामने सभा में परिवर्तित हो गया। इसमें शामिल युवा साथियों ने लोगों के बीच जाकर 4 साल की मोदी सरकार की उपलब्धि जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, जनधन योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी-बचाओ योजना, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन सहित 100 योजनाओं का विवरण लोगों के बीच में रखा। फिर 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर युवा मोर्चा दरभंगा जिला उपाध्यक्ष सोनू ठाकुर, मनीगाछी मंडल प्रभारी मनोज कुमार झा मुन्ना, सहकारिता जिला सहकारिता मंच के उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा, मंडल अध्यक्ष बेनीपुर पूर्वी राहुल कुमार झा, पश्चिमी युवा अध्यक्ष नवीन कुमार झा सहित दर्जनों मोटरसाइकिल पर कार्यकर्ता सवार थे। इस जुलूस में ट्रैफिक नियमो को ताक पर रखकर काम किया गया है। किसी भी कार्यकर्ता ने हेलमेट का उपयोग नही किया था जैसा कि फ़ोटो को देखने से ही पता चलता है। अब एक बड़ा सवाल की क्या दरभंगा पुलिस जिस हेलमेट को लेकर पूरे ज़िला में आमलोगों को जागरूक कर रही है क्या उनकी नज़र सत्तारूढ़ दलो के कार्यकर्ता पर नही गई? आखिर इनलोगो के साथ ढिलढाल रवैया क्यो?

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें