मत्स्य पालको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जारी
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
https://madhubanikhabar.blogspot.com/
https://madhubanikhabar.blogspot.com/ |
तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला
पंडौल टीपीसी भवन मे आयोजित किया गया द्य एनएफडीबी हैदराबाद द्धारा आयोजित
प्रशिक्षण का उद्घाटन मंगलवार को उक्त डीडीसी व डीएफओ ने संयुक्त रूप से किया द्य
उद्घाटन करते हुए डीडीसी अजय कुमार ने कहा कि यहाँ भी आधुनिक ढंग से वैज्ञानिक
तरीके से मत्स्य का खेती किया जाए । तो हम भी दूसरे राज्य मे मछली भेज सकते है।
यहाँ कि मछली काफी स्वादिष्ट हैं ए क्योंकि यहाँ का पानी मिठा है। इस अवसर पर जिला
मत्स्य पदाधिकारी सूर्यप्रकाश राम ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य
उद्देश्य मत्स्य पालको मे जागरूकता लाना है। जिससे कि मत्स्य उत्पादन बढेगा ।
परिणामस्वरूप सामाजिक एवं आर्थिक सुदृढता बढेगी । बुधवार को कार्यक्रम मे मत्स्य
पालन के महत्वए तालाब तैयारी एवं प्रबंधन एनर्सरी तैयारी एवं प्रबंधन आदि पर
प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर पंडौल प्रमुख आशा देवीए मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमारए स्वाती
कुमारी एरविकांत भारती ए अशोक कुमारए साधवी प्रिया आदि ने भी अपने विचार रखे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें