आदेश नहीं मानने पर अनुशासनहिनताम
डयूटी में तत्परता के जगह अधिकांश पुलिसकर्मी स्मार्टफोन में व्यस्त रहते हैं ,जिसके कारण सभी निगरानी नहीं होती और घटना घट जाती है या फिर अपराधी भाग जाते हैं । डयूटी पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के मामले को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया हैं ।https://madhubanikhabar.blogspot.com/
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/02/blog-post13.html
एडीजी(मुख्यालय ) कुंदन कृष्णन ने सभी जिले के एसएसपी /एसपी के नाम पत्र जारी किया हैं । इसमें यह निर्देश जारी किया गया हैं की डयूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का इस्तेमाल या मैसेज चैटिंग नहीं करेंगे । इसका पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाएं ।
एडीजी ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया हैं की सभी पुलिसकर्मी को ब्रीफिंग कर इसे हर हाल में पालन कराएं । और यह भी बताएं की डयूटी के दौरान अगर मोबाइल इस्तेमाल या मैसेज चैटिंग करते पकड़े गये या उनका फोटो वायरल हुआ तो इसे अनुशासनहिनता माना जाएगा और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें