आप के क्षेत्र मे आयुष्मान कार्ड का लाभ दे रहे ये अस्पताल
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/02/blog-post13.htmlआयुष्मान भारत योजना, जो आपका 5 लाख रुपए तक का इलाज कराएगा
1. क्या है आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
केंद्र सरकार की योजना है. आयुष्मान भारत के तहत सरकार देशभर में डेढ़ लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर के तौर पर विकसित करेगी. ये जिला अस्पताल से डिजिटली लिंक होंगे. इन सेंटर्स पर जांच से लेकर इलाज और दवाई तक मुहैया कराई जाएगी. आयुष्मान भारत का एक अहम हिस्सा है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जिसके तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सालाना 5 लाख रुपए का कवर दिया जाएगा. यानी इन परिवारों में किसी भी सदस्य को इलाज की ज़रूरत पड़े, तो सरकार सालभर में 5 लाख रुपए तक का खर्च उठाएगी.
नीचे दिये लिंक पर जाकर अपने जिले व क्षेत्र मे स्थित अस्पतालों को देखे कौन कौन अस्पतालों मे हो रही है मुफ्त उपचार
2. किसे मिलेगा इस योजना का फायदा
गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों को इस योजना का फायदा होगा. जनगणना के आंकड़ों के आधार पर अभी 8.03% ग्रामीण और 2.33% शहरी परिवारों को इसमें शामिल किया गया है. परिवारों का चयन जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही किया गया है. गांवों में 7 पैमानों पर लोग चुने गए हैं और शहरों में 11 पैमानों पर लोग चुने गए हैं. इन लोगों में कूड़ा बीनने वाले, भिखारी, घरेलू सहायक, रेहड़ी-पटरी वाले, मोची, फेरीवाले, मज़दूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, पेन्टर, वेल्डर, सिक्यॉरिटी गार्ड, कुली और सफाईकर्मी शामिल हैं. जो लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा उठा रहे हैं, वो भी इस नई योजना का फायदा उठा सकते हैं.
https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew
5. कैसे पता करें कि हमारा नाम सरकार ने चुना है या नहीं
इस योजना में परिवार की सदस्यों की संख्या या उनकी उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. 2011 की जनगणना में जो भी गरीब था, वो इस योजना के तहत आएगा, लेकिन 2011 के बाद गरीब की कैटेगरी आए लोग अभी इसमें शामिल नहीं किए गए हैं. जैसा कि सरकार दावा कर रही है कि कैशलेस और पेपरलेस इलाज मिलेगा.
आयुष्मान भारत में आपका नाम है या नहीं, ये जानने के तीन तरीके हैं. पहला तरीका है योजना की वेबसाइट, जिसका नाम है mera.pmjay.gov.in. इस वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको ‘PM Jan Arogya Yojana’ का बॉक्स मिलेगा. इसमें आपको फोन नंबर डालना होगा. आपके फोन में OTP आएगा, जिसे वेबसाइट पर डालकर आप जान सकते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
#7. कौन से और कितने अस्पतालों में योजना के तहत इलाज मिलेगा
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को ये छूट दी है कि वो अपनी सहूलियत के हिसाब से इस योजना को अपने प्रदेश में लागू करें. तो अभी पश्चिम बंगाल, पंजाब, दिल्ली, केरल, तेलंगाना और उड़ीसा जैसे कुछ राज्यों ने इसे लागू नहीं किया है. ये खुद की ऐसी ही योजना चाहते हैं या इन राज्यों में ऐसी कुछ योजनाएं पहले से चल रही हैं. लेकिन देश के 36 में से 29 राज्य ये योजना लागू करने को तैयार हो गए हैं. 445 जिलों से शुरू हो रही इस योजना में 13000 हॉस्पिटल शामिल हो चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जो हॉस्पिटल अच्छी सेवाएं देंगे, उन्हें सरकारी मदद भी मिलेगी. अगर आपके राज्य ने अभी तक योजना लागू नहीं की है, तो आप दूसरे राज्य में भी इसका फायदा उठा सकते हैं. 13 हज़ार अस्पतालों से शुरुआत के अलावा सरकार का लक्ष्य अगले चार साल में चार लाख हेल्थ ऐंड वेलनेस सेंटर बनाने का है, जिसमें जांच, इलाज और दवाई की सुविधा होगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें