दरभंगा मे भाजपा की सीधी टक्कर राजद से तो नहीं
मधुबनी दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का बाज़ार गर्म है | वावजूद क्षेत्र के गठबंधन समर्थकों के बीच अपने पसंददीदा उम्मीदवार की प्रतीक्षा है | सुबह चाय के चुश्की और अखबार की खबरों के साथ पिछले पाँच वर्षों के विकास की सूची लोगों ने बनानी शुरू कर दी है |पाँच वर्षों के विकास की सूची
जबकि कई लोग मानते है की जहा विकास नहीं हुआ वहाँ सांसद की सीटे काट दी गयी है | दरभंगा संसदीय क्षेत्र से राजग उम्मीदवार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर के नाम की घोषणा के बाद लोग महागठबंधन की ओर से कौन उम्मीदवार होंगे, इसको लेकर अटकले लगा रहे हैं।प्रथम चरण के साथ-साथ दो अन्य वर्तमान सांसदों के नामों की घोषणा https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/03/blog-post.html
इसी बीच पटना से दरभंगा होते हुए अपने पैतृक गांव रूपसपुर जाने के क्रम में राजद नेता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी को जगह-जगह रोक कर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाई। हलांकि इस क्रम में श्री सिद्दीकी ने कहा कि अभी औपचारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है। बहरहाल अभी महागठबंधन ने प्रथम चरण के साथ-साथ दो अन्य वर्तमान सांसदों के नामों की घोषणा की है। अभी शेष चरणों में संपन्न होने वाले चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर मंथन का दौर जारी है। राजद सूत्रों पर भरोसा करें तो एक-दो दिनों में नामों की घोषणा होने वाली है। इस बीच कई उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा निर्देश जारी कर क्षेत्र में भेज दिया गया है। हलांकि नेता भी अभी इस तथ्य को उजागर नहीं करना चाह रहे हैं।https://madhubanikhabar.blogspot.com/2018/10/blog-post_15.html
इधर राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हैं। यह माना जा रहा है कि दरभंगा सीट यदि राजद के कोटे में जाती है, तो मधुबनी सीट कांग्रेस को हाथ लगेगी। वहीं दूसरी चर्चा यह भी है कि दोनों ही सीटों पर राजद ही अपना प्रत्याशी उतारेगी। ऐसे में भाजपा से निष्कासित सांसद कीर्ति आजाद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों में दरभंगा से उम्मीदवारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
हलांकि अभी सबकुछ स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन इसी बीच अब्दुलबारी सिद्दीकी का पटना से दरभंगा पहुंचना खास प्रतीत हो रहा है। ऐसे में यदि अब्दुलबारी सिद्दीकी को राजद का टिकट देकर महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया, तो उनका सीधा मुकाबला राजग में भाजपा के गोपालजी ठाकुर से होगा। हलांकि विधिवत घोषणा होने से पहले इस संबंध में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता। जबकि मधुबनी का मामला फंसा हुआ है जहा से अब्दुल बारीक सिद्दीकी पहले ही हार का मुंह देख चुके है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें