दो सड़क हादसे मे दो लोगों की मौत ,तीन घायल
madhubani khabarsadak hadse me do logon ki mout |
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
सोमवार की सुबह सकरी थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर दो सड़क हादसों में दो लोगों । मौत हो गयी|
घटना सोमवार सुबह के पाँच बजे की है जब बाराती टाटा सोमू से अपने घर लौट रहे थे | सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा के निकट एनएच 57 पर
हुई । मंगरौनी से बारात मेघौल आई थी । वापसी के क्रम में कुछ बाराती सुमो बीआर 53-5557 में सवार थे । मिन्है
बहेंगरा के निकट एनएच 57 पर सकरी की ओर
जाने के लिए मुड़ी की झंझारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने सुमो
में जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गई । ठोकर लगते ही सुमों निचे गड्ढा में पलट
गई ।
दुर्घटना मे दो लोगों की घटना स्थल पर मौत
ठोकर ईतनी बड़ी थी की दो लोगों मंगरौनी निवासी स्व. पितम्बर कामत के पुत्र
जवाहर कामत तथा अवकाश प्राप्त कर्मी योगेन्द्र यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।
वहीं मृतक योगेन्द्र यादव का ललित कुमार व उमेश चौधरी का पुत्र पवन चौधरी बुरी तरह
घायल हो गए । जब अन्य लोग जिन्हे हल्की चोटें आई थी वे वहां से निकल लिए । रात्री
गश्ति कर रहे चौकीदार सीताराम पासवान तत्काल इसकी सूचना सकरी थानाध्यक्ष अशोक
कुमार को दिया । पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को ईलाज के लिए सकरी
स्थित नर्सिग होम भेजा । तथा शv को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज
दिया । चौकीदार सीताराम पासवान के बयान पर अज्ञात बस के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है ।
एनएच पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त एक घायल
दुसरी घटना एनएच 57 पर मोहनबढ़ीयाम के निकट हुई है ।
जहां यमाहा बीआर 07 एन 4336 अत्यंत तीव्र गति से जा रही थी । चालक ने नियंत्र खो
दिया फलस्वरूप मोटर साईकिल डिवाईडर से जा टकराई जिससे सवार बुरी तरह घायल हो गया ।
जिसे स्थानिय पुलिस ने नाजुक स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया
गया । वहीं घायल की पहचान नहीं हो पाई थी जबकी उनकी यमहा बाईक पर जिला उपाध्यक्ष राजद लिखा हुआ है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें