https://madhubanikhabar.blogspot.com/google4b43c0dd134b34c0.html सकरी से अपहरण हुये युवक का शव समस्तीपुर से बरामद | Madhubani news+

सकरी से अपहरण हुये युवक का शव समस्तीपुर से बरामद


सकरी से अपहरण हुये युवक का शव समस्तीपुर से बरामद 

अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी 
छोटी छोटी बातों पर लोग किसी की भी हत्या करने से नहीं हिचकिचाते | नया मामले मे आरोपी पर मामूली विवाद के बाद अपहरण कर ह्त्या किये जाने का गंभीर आरोप लगाया गया है |
मामला सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का है । सकरी निवासी मृतक के पिता लाल बाबू चौधरी ने मंगलवार को सकरी थाना मे एक शिकायत दर्ज कराया था । जिसमे बताया गया है कि सोमवार को उनके पुत्र राजा चौधरी अपने ग्रामीण कि शादी मे तरसराय जा रहा था । इसी दौरान उनके ग्रामीण ओम साह के साथ राजा चौधरी का मामूली विवाद हुआ था ।
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_22.htmlलोकसभा चुनाव 2019

मामूली विवाद हत्या का कारण बन गया 

जिसमे स्थानीय लोगों के समक्ष ही आरोपी ने धामकी देते हुए गायब कर देने की बात कही थी । सोमवार को शादी समारोह से सभी लोग वापस आ गए । मगर उनका पुत्र व आरोपी अपने वाहन के साथ गायब था । शंका जाहीर करते हुए अपहरण का आरोप लगाते मंगलवार को देर संध्या तीन लोगों को नामजद किया गया था । जबकि बुधवार को युवक का शव समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीननगर मे पाया गया । उक्त युवक के पास से मिले कागजात से आधार पर सकरी थाना को सूचना दिया गया । सकरी पूलिस व परिजनो ने युवक की फोटो देख कर राजा चौधरी 25 वर्ष के रूप मे पहचान किया । मृतक का विवाह होने वाला था जिसके बाद गाँव मे हँगामा मच गया । शव की पहचान होते ही परिजन व पुलिस समस्तीपुर चले गए । जो सकरी देर संध्या तक पहुँचने की संभावना है ।

 ह्त्या का आरोपी फरार 

वही आरोपी घर से फरार है जिसकी पुलिस तलाश मे लगी है । स्थानीय मुखिया व समाज सेवी निर्मल प्रसाद ने बताया कि आरोपी पूर्व से कई मामलों मे सम्मलित है । पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि शिकायत पर पुलिस तुरन्त कार्यवाई नहीं की | देर साम युवक के शव को पुलिस लेकर सकरी पहुँच गयी | जिसके बाद स्थानीय पुलिस को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा | बाद मे पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार,बीड़ियो महेश्वर पंडित,पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार व सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार के प्रयास के बाद शव का दाह संस्कार किया गया |  
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Disqus Shortname

msora

Comments system

[disqus]