सकरी अपहरण व ह्त्या कांड का उदभेदन, तीन आरोपी गिरफ्तार madhubani khabar
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी -9708137399
madhubani khabar |
सकरी पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता लाश मिलने के
24 घंटे के भीतर हत्यारों को धड़दबोचा । सकरी व पंडौल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
के कारण हत्या के तीनों नामजद अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए । सकरी पुरानी बाजार निवासी
ओम साह , देवेन्द्र सहनी तथा विक्रमपुर बलिया निवासी मो.
गुलरेज ने मिलकर उक्त हत्या को अंजाम दिया था । जहां देवेन्द्र सहनी ने उसे युवक
का अपहरण करने में साथ दिया था वहीं अन्य दोनों अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देकर
लाश को ठिकाने लगाया था । तीनों हत्यारोपीयों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है ।
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/03/sbi-4.html
घटना से क्षेत्र मे दहशत-
क्षेत्र के सकरी पुरानी बाजार का है । सकरी
पुरानी बाजार निवासी लालबाबू चौधरी ने पुलिस को दिये बयान में कहा था कि सोमवार को गांव में एक लड़के की शादी थी । बारात जाने से
पहले शाम में उनका बेटा राजा कुमार चौधरी का मोटर साईकिल स्थानिय ओम साह की
स्कार्पियो में थोड़ी लग गई थी । इसी बात को लेकर उनलोगों में कहा सुनी हो गई थी ।
उनलोगों ने राजा चौधरी को धमकी देते हुए कहा की बारात चलो ना तुमको वहीं से उठा
लेगें । बारात वापसी के क्रम में जब राजा के दोस्त सब उसे लेने पहुंचे तो वह नदारद
था साथ ही ओम साह अपने स्कार्पियो व ड्राईवर के संग लापता था । लोगों ने काफी
खोजबीन किया , उसके परिजनों को भी जानकारी दी सबने काफी
खोजबीन किया परन्तु गुछ पता नहीं चला । दुसरे दिन परिजनों ने सकरी थाना पहुंच
अपहरण की मामला दर्ज करवाया था । उक्त खबर के अनुसार समस्तीपुर जिला के वारिसनगर
थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीन - कुसैया मुख्य मार्ग में स्थित चौर में मंगलवार की
सुबह पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ ।
हत्या गोली मारकर की गई हत्या !
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/03/blog-post.html
पुलिस की प्रथम दृष्टया लगा की
उसकी हत्या मोटे रस्सी और गमछा से गला दबाकर की गई प्रतित हुआ । परन्तु कान के पास
दो छेद दिखाई दिए जिससे आशंका जताई जा रही है की उसकी हत्या गोली मारकर की गई हो ।
वारिसनगर थानाध्यक्ष मृत्यन्जय कुमार दल - बल के संग वहां पहुंच अञात युवक की लाश
को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा तथा हत्या का मामला दर्ज कर
कार्रवाई शुरू कर दी । बुधवार को खबर के आधार पर सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सदर
इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार लापता युवक के परिजनों के संग लाश की पहचान करने
समस्तीपुर गई । युवक की लाश को देखते ही परिजन फफक कर रो पड़े । वह लाश सकरी
पुरानी बाजार निवासी लालबाबू चौधरी के पुत्र राजा चौधरी की थी ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें