madhubani khabar |
मधुबनी मे निर्दलीय अमित साह का काम कर रहे है-तेजस्वी यादव
अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
madhubani khabar |
शुक्रवार को पंडौल प्रखंड के लोहट चीनी मिल परिसर में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया ।
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_24.html
मंच से सीएम नीतीश कुमार पर किया हमला
चुनाव प्रचार के दौरान जनता से काम की मजदूरी मांगने के नीतीश कुमार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या वे मुजफ्फरपुर बालिका गृह, सृजन घोटाले या जनादेश का अपमान करने के नाम पर मजदूरी मांग रहे हैं । उन्होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीठ पर तीर घोपने वाला चाचा कहते हुए मतदाताओं को सतर्क रहने का अपील किया ।बिना नाम लिए निर्दलिय उम्मीदवार पर लगाया भाजपा का आरोप
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/04/blog-post_25.html
वही बिना नाम लिए कहा कि मधुबनी मे चल रहे खेल के बारे मे मेरी बात राहुल गांधी और सोनिया गांधी से हुई है । मधुबनी मे अपने ही पार्टी से बागी बने निर्दलीय खड़े लोग अमित साह से मिल कर भाजपा को मदद कर रहे है । आप लोग उनके बहकावे मे ना आए । एसे लोग समाज के आपसी रिस्तों का सौदा कर रहे है ।पार्टी और गठबंधन के खिलाफ खड़े लोगों पर विधान सभा चुनाव मे दिया जाएगा जवाब
जो लोग गठबंधन के खिलाफ कार्य कर रहे है उन्हे विधानसभा मे जवाब दिया जाएगा । मौके पर उन्होने एनडीए पर निशाना साधते हुए उसे बदजुबान लोगोंका गैंग करार दिया । तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए बिना जमीर के बदजुबान लोगों का गैंग है ।यह चुनाव किसी पार्टी की जीत के लिए नहीं बल्कि देशऔर संविधान बचाने के लिए है । आरोप लगाया कि मोदी जी ने पांच वर्षों में फर्जी नारों से देश को सिर्फ ठगा है ।राजद कांग्रेस और वीआईपी समेत गठबंधन के उम्मीदवार है बद्रि पूर्वे
https://madhubanikhabar.blogspot.com/2019/02/blog-post24.html
जातिवादी नीतियों से संचालित सरकार ने वंचित और उपेक्षित वर्गों की हकमारी की उन्होंने उपस्थित भीड़ से महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का अपील किया । मौके पर गठबंधन के विधायक डॉ फैयाज अहमद, समीर कुमार महासेठ कई नेता व समर्थक उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें