अयाज़ महमूद रूमी- मधुबनी
 |
MadhubaniKhabar
|
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अब सभी धर्म व समुदाय ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है | एनआरसी व सीएए के खिलाफ गुरुवार को सकरी मोकर्र्मपुर, मकसुदा बलाट के हजारों लोगों ने पैदल विरोध मार्च निकाला |
National Register of Citizens of India


सकरी चौक से निकल पैदल मार्च पंडौल हाई स्कूल मैदान मे पहुंचा | जहा कई लोगों ने एकत्रित भीड़ को संबोधित किया | पैदल मार्च के दौरान हिन्दू मुस्लिम के हजारों लोगों के साथ सैकड़ों छात्रों ने एनआरसी व सीएए के साथ जामिया मिलिया मे हुए पुलिसिया कांड के खिलाफ नारेवाजी की | मौके पर मुरिया निवासी शौकत अखलाकी ने कहा कि यह तर्क बिल्कुल गलत है कि नागरिकता विधेयक का एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है | यह बिल इसलिए लाया गया है ताकि मुसलमानों के लिए एनआरसी प्रक्रिया को कठिन बना दिया जाए | नागरिकता संशोधन विधेयक नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन करता है |
सीपीआई के नेता लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून CAA में सिर्फ हिंदू-जैन-सिख-ईसाई-पारसी-बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता मिल सकेगी | ऐसे में बाद में NRC के तहत इसका सीधा असर मुस्लिम समेत गरीब तबके के सभी समुदायों पर पड़ेगा |
https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3470798414073913757#editor/target=post;postID=3970334700021305332;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=17;src=postname
हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव अघनु यादव ने कहा देश मे बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को दबाने के लिए सरकार ने हिन्दू मुस्लिम के बीच एनआरसी और सीएए का कार्ड चला है | ताकि अपना वोट बैंक बढ़ाये | इस मौके पर मुखिया बदरुल होदा बदर,मुन्ना सिंह,सरपंच मसूद अहमद, मुफ़्ती महताब साहब, नित्यानन्द सिंह, मुफ़्ती बेलाल साहब, हैदर रजा, हाजी सउद अहमद, सादिक़ उस्मानी, परवेज़ अहमद, मो खालिद राइन, पप्पू, अमानत करीम, मो शमसाद, साजिद हुसैन, मो फिरोज मो शमशादसमेत बड़ी संख्या मे युवा उपस्थित थे |
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें