एनआरसी सीएए के विरोध मे तारसराय से पंडौल तक महिलाओं ने बनाया 13 किमी मानव श्रृंखला
अयाज़ महमूद रूमी-9708137399
|
तारसराय से पंडौल तक लगे महिला चेन मे लगी महिलाएं |
एनआरसी व सीएए के विरोध मे 13 किमी लंबा महिलाओं ने बनाया मानव श्रृंखला । गुरुवार को सकरी थाना क्षेत्र के तारसराय से पंडौल हाई स्कूल मैदान तक महिलाओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया । जिसको लेकर सुबह से सड़कों पर महिलाओं का हुजूम लगने लगा था । तारसराय सीमा मोकर्रंपुर नवादा मोहनबढ़ियाम से आयी महिलाओं का जत्था सबसे पहले सकरी कोशी प्रोजेक्ट प्रांगण मे पहुंचा । जहा से
महिलाओं का एक जत्था सकरी चौक
की ओर तो दूसरा जत्था पंडौल की ओर मानव श्रृंखला बना रही थी । महिलाओं की संख्या अनुमान से बेहद ज्यादा था जिस कारण इंतजामिया मे लगे लोगों को भाड़ी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा । वही महिलाओं के विशेष मानव चेन को देखते हूए जिला प्रशासन की ओर से बेहद सख्त प्रबंध किये गए थे । सुरक्षा को देखते हुए पंडौल व सकरी पुलिस के साथ जिला से अतिरिक्त बल व महिला फोर्स बुलाये गए थे ।
एनआरसी व सीएए का विरोध कर रही महिलाओं बताया कि संविधान के साथ किसी प्रकार कि छेड़.छाड़ बरदास्त नहीं किया जाएगा । एनआरसी सीएए देश के 70 प्रतिशत गरीब दलित व मुस्लिम के साथ धोखा है । सरकार रोजगार विकास कि बाते नहीं करती महंगाई और रोजी रोटी के लिए काम नहीं करती बल्कि हिन्दू मुस्लिम मुद्दों को उछाल कर अपनी नाकामी छिपाने मे लगी है । मानव श्रृंखला के शांतिपूर्ण समापन्न के बाद महिलाओं ने पंडौल बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ पंकज कुमार व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार के समक्ष महामहिम के नाम एक ज्ञापन सोंपा । इस दौरान सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार विधिवयवस्था पर लगातार नजर बनाए रखा ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें