|
madhubani khabar |
सर सैयद अहमद खां के जन्मदिन पर छात्र काउंसिल कार्यक्रम
अयाज़ महमूद रूमी-9708137399 मधुबनी
मदरसा कुदरतिया सकरी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविध्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खां के जन्मदिन पर छात्र काउंसिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एस्लाए मोआशराह कमिटी सकरी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अमानत करीम ने किया । मुख्य अतिथि प्रो मो जूनैद प्रो नेसात करीम शौकत मुफ्ती महताब अयाज महमूद रूमी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सर सैयद के जीवन का मुख्य उद्देश्य व्यापक अर्थों में शिक्षा थी। वह आधुनिक भारत के निर्माता कहे जाते हैं। वह भारत के मुसलमानों के बीच एक वेज्ञानिक स्वभाव बनाना चाहते थे। कहा कि मुसलमानों की बेहतरी व उन्नति के लिए सर सैयद का अहम योगदान है। प्रो मो जूनैद ने कहा कि सर सैयद एक महान दूरदर्शीए समाज सुधारक थे। सर सैयद की जो नसीहतें हैं हमें उनको याद रखना चाहिए। उनपर अमल करके अपनी ¨जदगी और समाज की उन्नति के लिए प्रयास करना चाहिए।
|
madhubani khabar |
नेसात करीम शौकत ने कहा कि 17 अक्टूबर 1817 मे जन्मे सर सैयद अहमद खां खुद मे एक पहचान है । हमें इस दिन खुशी के अलावा इस बात पर भी अमल करना है कि हम शिक्षा को जरूर हासिल करेंगे। शिक्षा को समाज में बढ़ावा देना है। उन्होंने भी 1857 का गदर देखकर यही सोचा कि इससे सिर्फ शिक्षा ही बचा सकती है और मुल्क को आजाद करा सकती है। इसी को सोचते हुए उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविध्यालय बनाया। इसमें उन्होंने इंग्लिशए सांइस के अलावा दीनी तालीम और संस्कृत को रखा। अमानत करीम ने कार्यक्रम का संचालन किया। एक नयी सोच कमिटी के अध्यक्ष सह
madhubani khabar पत्रकार अयाज महमूद रूमी ने सामान्य ज्ञान और आने वाले दिनों मे मैराथन दौड़ के लिए युवाओं को तैयार रहने की अपील की गयी । मौके पर मो खालिद मुफ्ती महताब साहब, आबिद रहमानी, मौलाना रहीम अहमद, मो अजमत,
महफूज समेत कई हस्ती मौजूद थे ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें