पंडौल में व्यवसायी पर गोली चलाने वाले चार आरोपियों समेत पांच गिरफ्तार
|
पंडौल-15- पंडौल मे प्रेस को संबोधित करती एएसपी व गिरफ्तार अपराधी |
अयाज़ महमूद रूमी मधुबनी 9708137399 तीन सप्ताह पूर्व रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यापारी के मकान कर गोली बारी कर दहशत फैलाई थी । जिसको लेकर एक आरोपी को एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । जबकि बाकी की आरोपियों की तलास मे पुलिस लगी थी । जिसको लेकर मंगलवार को पंडौल थाना मे प्रेस कोन्फ्रेंस कर एएसपी कामनी बाला व सर्किल इंस्पेक्टर देवेन्द्र यादव ने बताया कि मंगलवार कि रात पुलिस को सूचना मिली कि एनएच-57 के करीब
चार युवक किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे जमा है ।
तत्काल पुलिस ने सकरी थानाअध्यक्ष अशोक कुमार राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार व पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने दल बल के साथ सरिसब पाही मे गेरा बंदी कर सभी को पकड़ने निकले। जिसकी खबर उक्त युवकों को लग गयी और वे लोग भागने लगे । मगर पुलिस कि गेरबंदी के कारण चारों आरोपियों को हथियार व गोली के साथ धर दबोचा लिया गया । एएसपी कामनी बाला ने बताया कि पंडौल थाना क्षेत्र के सरिसबपाही निवासी किराना सामानों के व्यापारी जगदीश गुप्ता के पुत्र संजीत कुमार गुप्ता के बयान पर पंडौल मे मामला दर्ज किया गया था । जिसमे अज्ञात वाहन में सवार हथियार से लैस सात आठ लोग उसके घर के सामने मुख्य सड़क पर पहुंच कर चार राउंड गोलियां चलाई थी । थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे भैरवस्थान के संदीप कुमार झा, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रजनीश कुमार ठाकुर उर्फ छोटा डॉन,मुरिया थाना जिला दरभंगा के अमित नायक व दरभंगा के बिशनपुर थाना क्षेत्र के आलोक मिश्रा को तीन जिंदा कारतूस व एक देशी निर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है । वही पंडौल थाना मे दर्ज एक मामले के आरोपी सुनील कुमार यादव उर्फ गोलु को भी गिरफ्तार करने मे कामयाबी मिली है । पुलिस कार्यवाई मे जितेंद्र कुमार, नवीहसन खां,मनोज कुमार सिंह,सकरी एएसआई फहिम खां आदि कि अहम भूमिका रही ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें