सकरी सरपंच ने लगाया पुलिस पर संगीन आरोप
मधुबनी 24खबर
सकरी पश्चिमी के सरपंच मसूद अहमद ने पुलिस के लगाए आरोप को खारिज करते हुए पुलिस के खिलाफ लगाए संगीन आरोप । जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व सरपंच समेत 11 लोगों पर पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा काम मे बढ़ा डालने का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया है ।
सकरी सरपंच ने लगाया पुलिस पर संगीन आरोप
सरपंच के लगाए
इस संबंध मे सरपंच ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत डीजीपी, डीआईजी व पुलिस अधीक्षक को मेल व ज्ञापन दिया है । जिसमे सकरी पुलिस के द्वारा लगाए गए आरोप को पुरानी खुन्नस निकालने की बात कही है । सरपंच के अनुसार घटना के दिन सकरी थाना काम कर रहा युवक मो जावेद सरकारी वाहन चलता है । मो जावेद ने सकरी पुरानी बाज़ार मे एक अनुसूचित जाती के एक युवक उमेश कुमार महतो के साथ अभद्रव्यवहार करते हुए उसकी पत्नी के साथ मारपीट किया । जिसकी शिकायत ले कर वह पीड़ित युवक मेरे घर आया था । जिसे मैंने सकरी थाना मे शिकायत दर्ज कराने के लिए भेज दिया । मगर वहां पीड़ित की शिकायत नहीं ली गयी तथा उसके आवेदन को फाड़ उल्टा उसके साथ गाली गलोज किया । पीड़ित पुन मेरे पास आया और पुलिस के द्वारा किए गए व्यवहार की जानकारी दी । जिसके बाद मैं थाना पर गया तो थानाध्यक्ष नहीं थे तब उनसे फोन से बात किया । मगर वे फोन पर ही मुझे गाली गलोज करने लगे एंव मेरे धर्म के खिलाफ बोलते हुए मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे । सरपंच ने आरोप लगाया है कि प्राइवेट चालक माध्यम से थानाध्यक्ष फर्जी मामलों मे अवैध वसूली करवाते है । जिसकी शिकायत पिछले कई माह से वरीय पदाधिकारियों को दिया जा रहा है । उन्होने बताया कि पुलिस के द्वारा सड़क से लेकर पासपोर्ट जांच के नाम पर दो हज़ार रुपये वसूले जाते है । इसकी शिकायत भी किया गया था जिससे नाराज चल रहे थानाध्यक्ष ने संयंत्र के तहत मामला दर्ज किया है । जिसको लेकर वे जल्द ही डीजीपी से मिल कर सकरी थानाध्यक्ष के करतूतों का सबूत देंगे ।
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें