मुखिया पति की ह्त्या का कारण बना नशा का विरोध करना
मधुबनी 24खबर- अयाज़ महमूद रूमी
मधुबनी
दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना
क्षेत्र के नारायणपुर मे दिन दाहरे एक व्यक्ति की ह्त्या चाकू से गोद कर कर दिया गया
। घटनास्थल पर ही लोगों ने आरोपी को
सकरी मे इलाजरत मुखिया पति |
घटना स्थल पर केंप कर रहे अधिकारी |
घटना स्थल पर परा घायल आरोपी |
https://madhubanikhabar.blogspot.in/घटना रविवार की है जब मनीगाछी
प्रखण्ड के राघोपुर उतरी की मुखिया रेहाना खातून के पति मो रजाऊद्दीन पर चाकू से हमला
किया गया । प्रतेक्षदर्शियों के मुताबिक सकरी दहौड़ा मे एक पंचायत के बाद मुखिया पति
बाइक से अपने घर नारायणपुर के लिए निकले थे । तभी दहौड़ा मे स्थित हीरो बाइक एजेंसी
के पास आरोपी शेर खा उर्फ मो नईम ने उन्हे हाथ देकर रुकने का इशारा किया । जैसे ही
वे रुके आरोपी ने चापर से हमला कर दिया । हमला भी एक दो बार नहीं बल्कि एक दर्जन से
भी ज्यादा वार किया गया । भाड़ी शरीर के कारण
मुखिया लहू-लहान हो वही गिर पड़े । तब तब तक लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जम कर पीटना शुरू
कर दिया । जबकि कुछ लोगों ने घायल मुखिया पति को उठाकर सकरी स्थित रामशिला हेल्थ केयर
ले गए । प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दरभंगा रेफर किया गया
। जिनकी मौत दरभंगा पारस मे इलाज के दौरान हो गयी । वही आरोपी मो नईम को पुलिस ने गिरफ्तार
कर उपचार के लिए ले गयी । घटना
के बाद भाड़ी संख्या मे पुलिस बल पंचायत क्षेत्र मे केंप कर रही है । मुखिया के परिवार मे चार पुत्री व एक बेटा है | वही मृत्यक तीन भाई है | लोगों ने बताया की वे शांत सवभाव के नेक इंसान थे जो सभी धर्म व जाती मे मिलनसार थे |https://www.blogger.com/blogger.g?blogID=3470798414073913757#editor/target=post;postID=6723335049757318339;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=1;src=postname
समाचार
लिखे जाने तक डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मुखिया के परिजनो के साथ वार्ता
कर रहे है । मौके पर राजद अध्यक्ष मो अलकमा व स्थानीय लोग उपस्थित है ।
घटना के बाद हत्या के दो दावे-----
मृत्यक के आवास पर पुलिस व स्थानीय लोग |
पहला दावा-
मुखिया के परिवार के ओर से
मृत्यक के एक मात्र पुत्र मो नफीस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपी के खिलाफ शिकायत
मिली थी कि वह पंचायत के एक जगह पर अफीम कि खेती कर रखा है । जिसके बाद मृत्यक ने प्रशासन
को सूचित कर आरोपी के अफीम कि खेती को नष्ट करवा दिया था । जिसके बाद से वह गुस्से
मे था और एक बाद वह मेरे पिता से उलझ भी गया था । जबकि दो दिन पूर्व भी अब्बू ने उसकी
मदद कि थी ।
दूसरा दावा.....
आरोपी ने बताया कि मेरे साथ
किसी दूसरे व्यक्ति का झगड़ा हो गया था । मगर उस विवाद का पंचायत मुखिया ने नहीं किया
। जिसके कारण आज ये घटना किया ।
पुलिस ने बताया---
डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया
कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । तथा वह घायल है जिसका पुलिस निगरानी मे उपचार
चल रहा है । आरोपी के द्वारा हमला मे इस्तेमाल किया चापर बरामद कर लिया गया है | नारायणपुर मुखिया के हत्या के आरोपी की लोगों ने की पिटाई, पुलिस हिरासत में चल रहा है उसका भी उपचार। फिलहाल खतरे से बाहर।।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने
बताया कि आरोपी ने हमला कि बात कबूल किया है । तथा पंचायत नहीं करने के गुस्से मे हमला
करने कि बात कही है । वैसे आरोपी के पिछले सभी रिकार्ड व गतिविधि की जांच की जाएगी |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें