सकरी मे आईसीयू व वेंटिलेटर हॉस्पिटल का विधायक ने किया उद्घाटन
madhubani 24khabar |
मधुबनी 24खबर
क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान बन गया है सकरी का रामशीला अस्पताल। अब वेंटिलेटर उपचार के जरूरतमंदों को पटना दरभंगा भटकना नहीं पड़ेगा। ये बाते क्षेत्रीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने सकरी मे स्थित रामशीला मे नए वार्ड के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होने कहा कि कोरोना जैसे गंभीर बीमारी हो या शिशु के लिए विशेष वार्ड अब यहां संभव हो गया। उन्होने हॉस्पिटल के सभी डाक्टरों से कहा कि दूरी दुनिया के लोगों ने लोगों कि सेवा देखी। दुनिया के लोगों ने आप लोगों कि सेवा देखी
जब घर के लोग कोरोना से बचते दिखे तो चिकित्सकों ने रोगियो के उपचार व सेवा कि है। इस मौके पर डॉ फैजुल हसन व डॉ जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज से हॉस्पिटल मे 11 बेड आईसीयू व सात बेड इमरजेंसी के लिए शुरू कर दिया गया है। वही शिशु रोग, गायनिक, सर्जन, हड्डी रोग के लिए विशेष सुविधा हो जाएगी। जबकि सबसे महत्वपूर्ण वेंटिलेटर सुविधा कि शुरू कर दिया गया है जो क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी था। मौके पर विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद, कमरुल होदा तमन्ने, अमरेन्द्र चौरसीया डॉ तौकिर अहमद, आरएस ठाकुर, एचआर उज्ज्वल, एमबी जमा, अरविंद ठाकुर, सादिक़ अनवर उस्मानी समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें