पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पंडौल प्रखंड में चयनित पंचायत में ठोस तरल कचरा प्रबंधन का आगाज सागरपुर पंचायत से शुरू हुआ।
कार्यक्रम की पूरी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे-
https://youtube.com/watch?v=zaUqCv2gllc&feature=share
पंचायत के 234 परिवार के बीच हरा और नीला रंग का दो-दो डस्टबिन वितरित किया गया। डस्टबिन का वितरण डीडीसी विशाल राज बीडीओ डॉ. अभिजीत चौधरी मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार यादव के संयुक्त उपस्थिति में पंचायत की मुखिया अकबरी बेगम ने शुरू किया। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा। आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डाल देना है। जिसे एक जगह जमा कर पंचायत में बनाए गए केंद्र पर ले जाया जायेगा। कहा कि हरा डस्टबिन में सूखा और नीला में गीला कचरा जमा करना है। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएंगे। मौके पर पंचायत कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे
पंचायत के 234 परिवार के बीच हरा और नीला रंग का दो-दो डस्टबिन वितरित किया गया। डस्टबिन का वितरण डीडीसी विशाल राज बीडीओ डॉ. अभिजीत चौधरी मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार यादव के संयुक्त उपस्थिति में पंचायत की मुखिया अकबरी बेगम ने शुरू किया। इसके पूर्व उप विकास आयुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सवेरे-सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने के लिए सफाई कर्मी ठेला लेकर जायेगा और सिटी बजायेगा। आपको रोज के डस्टबिन में जमा कचरा को ठेला में डाल देना है। जिसे एक जगह जमा कर पंचायत में बनाए गए केंद्र पर ले जाया जायेगा। कहा कि हरा डस्टबिन में सूखा और नीला में गीला कचरा जमा करना है। यह प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएंगे। मौके पर पंचायत कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें