पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
डीलर के साथ मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान को लेकर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में सकरी पश्चिमी पंचायत के डीलर मरगूब आलम के बयान पर सकरी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि जन वितरण दुकान पर वे अनाज वितरण कर रहे थे। उसी समय सकरी पछवाडी टोला निवासी मो शमशाद मो इरशाद समेत पांच लोग राशन लेने आए। मो शमशाद व उसके भाई इरशाद ने राशन लिया जिसका पैसा मांगने पर बोला कि हम पैसा नहीं देंगे।जिसको लेकर दोनों आरोपी डीलर से मारपीट करने लगे। इसी बीच आरोपियों के साथ मिल कर तीन और लोगों ने मारपीट करने लगे। आवेदन मे कहा गया है कि आरोपियों के द्वारा झुंड बनाकर अनाज लूटने का प्रयास किया गया। इस दौरान मो इरशाद ने डीलर के आंख पर मारकर घायल कर दिया तथा सरकारी फिंगर मशीन क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोपियों ने वितरण के दौरान जमा पैसा तथा मोबाइल समेत कलाई घड़ी लेकर चला गया। शोर-शराबा सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़े तो सभी आरोपी वहां से भाग निकले। बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल डीलर को उपचार के लिए भेज दिया गया। उपचार के दौरान फर्द बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से डीलर समय छह लोगों को नामजद किया गया है। डीलर मरगूब आलम व उनके भाई समाल आलम पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया है कि डीलर के दुकान पर हंगामा एवं मारपीट को लेकर दोनों पक्षों के 11 लोग नामजद किए गए हैं। जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें