पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
सावन की दुसरी सोमवारी को बोल बम के जयकारे से गूंज उठे शिवालय। प्रखंड के भवानीपुर स्थित उगना महादेव परिसर में रविवार की देर शाम से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। स्थानिय मंदिर कमेटी व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की व्यवस्था की गई है। सकरी व पंडौल थाना के पुलिस पदाधिकारी व चैकिदारों को सुरक्षा के तैनात किए गए हैं। सीओ नंदन कुमार एसएचओ सकरी अमृत कुमार साह सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं देखरेख करते है। वहीं एसआई बिमल कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव पीएसआई सपन कुमार एएसआई देवेन्द्र पासवान राम जी राजू कुमार जॉर्डन व किसान सलाहकार प्रताप कुमार समेत अन्य पदाधिकारी तैनात रहे। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले सोमवार की अपेक्षा दूसरे सोमवार को दोगुना श्रद्धालुओं ने उगना महादेव का जलाभिषेक किया है। इस दौरान सदर एसडीएम अश्वनी कुमार एसडीपीओ राजीव कुमार ने स्वयं पहुंच उगना महादेव की पूजा अर्चना की तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मिथिलांचल में कुछ श्रद्धालु पूर्णिमा को आधार मानते हैं तो कुछ संक्रान्ति को आधार मानकर सोमवार की व्रत रखते हैं। इस प्रकार यह सोमवारी दोनों के लिए महत्वपूर्ण रहा है। प्रखंड क्षेत्र के भगवतीपुर, कनकपुर, सरिसब पाही संकोर्थू समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने शिवालयों में जमकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए शिवजी का जलाभिषेक किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें