पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं अन्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। नामांकन के लिए शुल्क जमा करने के बाद नाजिर रसीद कटा कर अध्यक्ष पद और सचिव, प्रबंधकारिणी सदस्य का नामांकन किया जा रहा है।
आप अपने क्षेत्र की खबर समस्या 9708137399पर भेज सकते है।
बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने बताया कि नामांकन शुल्क के रूप में पुरुषों के लिए एक हजार रुपए और महिलाओं के लिए पांच सौ रुपए शुल्क रखा गया है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए पांच,मंत्री पद के लिए चार व सदस्य पद के लिए 25 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।
पंचायत जांच की खानापूर्ति का पोस्टमार्टम-https://madhubani24khabar.blogspot.com/2022/08/blog-post_31.html
बीडीओ ने बताया कि एक व दो सितंबर को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके लिए नामांकन से पहले कॉपरेटिव बैंक से नो ड्यूज का प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। तीन व पांच सितम्बर को नामांकन प्रपत्र की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की तिथि सात सितम्बर रखी गई है।https://youtu.be/b9Xzte_6-ug निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी ने बताया कि चुनाव के लिए आरएन कॉलेज को मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जो प्रखंड कार्यालय परिसर के सामने स्थित है। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य भी उसी दिन कर लिया जाएगा। वही सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप मे कैलाश कुमार को बनाया गया है। जबकि मतदान सुबह सात बजे से 4:30 तक किया जा सकेगा। तो नामांकन और नाम वापसी सुबह 11 बजे से तीन बाते तक है किया जा सकेगा। पूर्व सूचना के बावजूद कई लोग बैंक से नो ड्यूज लेने के लिये चक्कर लगाते रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें