पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
पंडौल प्रखंड के दहीवत माधोपुर पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड छह में गुरुवार को पंचायत के मुखिया लाल बहादुर यादव ने सड़क निर्माण आरंभ किया।
लाइव वीडियो देखिये-https://youtu.be/hkdKealrwBA
पंचायत के हनुमान मंदिर मुख्य सड़क से अमर झा के घर तक बनने वाले सड़क को लेकर लोगों मे उत्साह देखने को मिल रहा है। 15वीं वित्त योजना के लगभग 13 लाख की राशि से 750 फिर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क पिछले तीस वर्षों से खरंजा व जर्जर था। जिसका शिलान्यास पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया। उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पंचायत के दिलीप ठाकुर ने कहा कि सड़क का निर्माण कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी। सरकार के द्वारा हर गांव में सड़क निर्माण करा कर शहर से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर मुखिया के अलावा प्रवीण ठाकुर उमेश ठाकुर व पवन झा समेत कई लोग उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें