पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9708137399
केएस प्लस टू उच्य विद्यालय में आज से प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया एवं उपमुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया किया जाएगा। जिसका शुभारंभ पंडौल के बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी करेंगे।
जिसमे प्रखंड के 52 मुखिया और उप मुखिया प्रशिक्षक लेंगे। जिसके लिए विद्यालय में 52 जनप्रतिनिधियों के बैठने का प्रबंध किया गया है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मुखिया व उपमुखिया अपने प्रमाणपत्र के साथ सम्मलित होंगे। वही उक्त जनप्रतिनिधि अपना बैंक पासबुक भी साथ लाएंगे ताकि खाते की जानकारी लिया जा सकेगा। बैठक में सिर्फ मुखिया और उपमुखिया ही सम्मलित हो सकेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें