पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंडौल प्रखंड के पंडौल पूर्वी पंचायत स्थित विद्यालय परिसर में विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया।
वीडियो-पंडौल पूर्वी में लगे शिविरमें पहुंचे सैकड़ो लोग
https://youtube.com/watch?v=CPcy1lHpnP4&feature=share
जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शिविर का आयोजन किया गया। पंडौल पूर्वी पंचायत में विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित दर्जनों लोगों ने पदाधिकारियों के समक्ष अपना शिकायत दर्ज किया। समाचार लिखे जाने तक शिविर मे जिला से कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे। जिस कारण पंचायत मे चल रहे किसी भी सरकारी योजना का स्थल निरीक्षण नहीं हो पाया। जबकि दर्जनों लोगों ने शिविर मे पहुंच कर बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी को विद्यालय मे चल रहे चारदीवारी कार्य मे अनिमित्ता की शिकायत की है। जिसको लेकर बीडीओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है। शिविर मे पेंशन के लिए 91, राशन के लिए 18,आवास के लिए 155,कृषि मे दो आयुष्मान मे 10 कोविड टेस्ट 52 व दवा वितरण 210 लोगों को किया गया। शिविर मे अरुण कुमार, रूबी कुमारी महेश यादव विमला देवी कुंती देवी मू रिजवान ने बताया कि रिक्सा से प्रचार किया गया था। कि आवास योजना व पैंशन योजना मे नाम जुड़ेगा जिस कारण बड़ी संख्या मे लोग आए मगर यहां सिर्फ खानापूर्ति देखने को मिला। जबकि शिविर मे बड़ी संख्या मे लोग आवास के लिए अपना आधार जमा करते दिखे। वही लगे शिविर मे कई दूसरे पंचायत के मुखिया एक बार फिर दिखे। मौके पर बीडीओ डॉ अभिजीत चौधरी, सीओ नंदन कुमार, पंडौल थाना से एएसआई तैयब हसन खा, पंचायत के मुखिया राज कुमार कामत बीईओ योगेंद्र चौधरी, बीएओ अशोक सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व पूर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह, मुखिया दिलीप कुमार झा, लाल बहादुर यादव उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें