पंडौल।अयाज़ महमूद रुमी, 9709137399
उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ अचानक पंडौल
स्थित स्मृति भवन में तत्काल चल रहे पीएचसी सह रेफरल अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गंदे बेडशीट देखकर उपस्थित चिकित्सक को फटकार लगाते हुए तुरंत इसे बदलने के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के आसपास की साफ सफाई तथा आने वाले मरीजों के साथ उत्तम व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री के पीएचसी पहुंचने की खबर मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शकील अहमद भी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान मंत्री ने नव निर्माण चल रहे पीएससी भवन को जल्द कंप्लीट करने के लिए कहा है। वही अस्पताल में हर संभव दवा के स्टॉक को पूरा रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों के खानपान का विशेष ध्यान रखने के लिए कहां है। मंत्री के काफले में उनके साथ राजद के कई कार्यकर्ताओं समेत अनिल राय राजेश खरगा पवन यादव अशोक यादव रोहित यादव आदि उपस्थित थे। थोड़ी देर निरीक्षण व आदेश के बाद मंत्री जी का काफिला मधुबनी के लिए रवाना हो गया। इस दौरान अचानक रुके मंत्री के काफले को देखने बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें