नीतीश सरकार का जाना तय-कुमोदरंजन झा
प्रखंड कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजन किया गया | जिसमे सभा को संबोधित करते हुए कुमोदरंजन झा ने नीतीश ससरकर कि जम कर आलोचना किये ,श्री झा ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार कि जनता को विकाश यात्रा,विस्वास यात्रा कर सिर्फ ठगने का काम किया है,बिहार में कांग्रेस कि लोकप्रिता बड़ी है जिसे देख कर पहले केंद्र में अब बिहार में राजग घबड़ा रही है,केंद्र के दिए राशि को बिहार सरकार खर्च नहीं कर पा रही है,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें