पंडौल 19 जनवरी 2011
पंडौल थाना से पिछले दिनों हुए बासोपट्टी थाना के खिरहर में हुए दो डकेती के मामले में शंकर साहू पे० मुसर साहू को गिरफ्तार किया है,शंकर के निशानदेही पर मधुबनी के भोअरा से लुटी गयी चाँदी के आभूषण समेत व्यापारी गणेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है | ख़बर है कि इन के अलावा गेगही थाना राजनगर से मो.इस्लाम एवं बौअरा थाना मधुबनी से मो.शुलातन समेत जयनगर थाना से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है | बता दे कि मधुबनी पुलिस अधिय्क्ष सोरव कुमार एवं उपधिय्क्ष कर्म लाल ने लगातार कई घटनाओ का उध्भेधन कर बिहार पुलिस का रुतवा बाधा दिया है |कल तक निकम्मी एवं लापरवाह मनिजाने वाली पुलिस ने कई डकेती ,हत्या ,वाहन चोर गीरहो का नया साल के शुरू में ही किया है | जो मधुबनी जिला वासी समेत पुरे बिहार कि जनता के धन्यबाद के हक़दार है |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
Disqus Shortname
msora
Comments system
[disqus]
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें