
फारविसगंज में सूमो गोल्ड BR-11M 4756 को उक्त लोगो ने भाड़ा पर लिया था,मगर सूमो के चालक को बेहोश कर ये लोग वाहन ले कर भाग निकले,मगर ड्राइवर होश आतेही अपने वाहन मालिक से संपर्क कर आपबीती बताई,मालिक प्रताप नारायण ने पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस ने विभिन्न थानों को सतर्क कर दिया,मगर अपराधियों ने कई रास्तों को बदलता सकरी थाना के लगाये जाल में फंस ही गया,मगर एक आपराधि भागने में सफल रहा,मगर दो महिला समेत दो लड़के सकरी पुलिस के हथे चढ़ गए । गिरफ्तार लड़कियों ने अपने को बेकसूर बताते हुए कहा की वह लोग कई एनजिओ में काम करती है इसी लिए उन लड़कों के साथ यहाँ आई थी,पंकज कुमार भगवानपुर वैशाली,प्रिंस कुमार केला बाज़ार मुजफ्फरपुर ,श्वेता कुमारी बक्सर,एवं काजल कुमारी मारुफगंज पटनासिटी की निवासी है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें