सकरी पंडौल 23 नवम्बर 2014
संपर्क यात्रा का
विशेष महत्व है,अभी विधान सभा चुनाव में दस महीने बाकी है परन्तु देश में जिस
तरीके की राजनीती अभी चल रही है बिहार के साथ अन्याय,चुनाव के समय किया
वादाखिलाफ़ी,विशेष राज्य पर केंद्र सरकार की चुप्पी सौतेला व्यवहार का प्रमाण है |
उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वश्शिठ
नारायण सिंह ने पटना से सहरसा सुपौल जाते समय सकरी में कपिलदेव प्रसाद के आवास पर
चाय के दौरान कही,उन्होंने कहा की मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बिहार
वासियों के साथ चुनाव के दौरान जो वादा किये थे उससे वह मुकर गए है | ऐसे यात्राओं
में ये बाते प्रमुखता से उठाया जाता है इस यात्रा और संवाद के कुछ महत्पुरण विषय
है,यह पार्टी का कार्यकर्म है, यह जनसभा के रूप में आयोजित नहीं किया जाता है एंव
पहले पार्टी के निति के सम्बन्ध में लोगो को जानकारी दि जाती है | राजनीत विराशत
जिससे मिली है चाहे गाँधी हो लोहिया हो या जय प्रकाश नारायण उनपर चर्चा की जाती है
| नितीश कुमार के आठ बर्षों के किये गए विकाश कार्य की चर्चा होती है जिसकी प्रंशा
देश-और विदेश में होती है की जिन नीतियों पर अभी केंद्र सरकार अभी चल रही थी बिहार
जैसे पिछरे राज्य के लिए वो नीतिया कारगर नहीं थी जो विकशित राज्य है लिए नीतिया
है वही बिहार के लिए भी नीतिया कारगर नहीं हो सकती | बिहार को और आगे ले जाने के
लिए विशेषराज्य और विशेष ध्यान की अव्यकसता है और विशेष मदद की ज़रूरत है ये गुजरात
और महराष्ट जैसा विकशित राज्य नहीं है | इस मोके पर विधान पार्षद विनोद कुमार
सिंह,कपिलदेव प्रसाद,हिन्द मजदुर सभा से अघनू यादव आदि उपस्थित थे |
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें