अयाज़ महमूद रूमी
पंडौल थाना क्षेत्र के खनगाव में शिक्षक पर नाबालिग को लेकर भागने का आरोप लगाया गया है | पंडौल थाना कांड संख्या 36/18 के अनुसार बथने पंचायत के खनगाव रामकुमारी देवी ने पंडौल थाना में अपनी सोलह वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है । जिसके अनुसार 11 वीं की छात्रा प्रतिदिन की भांति दोपहर तीन बजे बथने दुर्गा स्थान कोचिंग पढ़ने के लिए निकली । देर शाम तक जब वापस घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोज बिन करने को कोचिंग पहुंचे जहा ताला लगा पाया । जिसके बाद लड़की की खोज अन्य रिश्तेदारों के यहाँ भी किया गया नहीं मिलने पर उक्त कोचिंग के संचालक पंडौल थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी निवासी देवेन्द्र पाठक के घर पहुंचे जहा वह नहीं मिला । आस पास के लोगों ने लड़की की माँ को बताया की रात के आठ बजे शिक्षक देवेन्द्र पाठक अपने तीन सहयोगियों के साथ एक लड़की को लेकर बलेरो से आया और फिर कुछ देर बाद सभी लोग उसी वाहन से वापस चले गए जिसके बाद वह घर नहीं लौटा है । नाबालिग की माँ ने पंडौल थाना में शिक्षक देवेन्द्र पाठक समेत उसके सहयोगी गावं के ही जिवछ पाठक के तीनो बेटे तिरपित पाठकएसत्तो पाठक व वकील पाठक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है । उसने शंका जाहिर किया है की उक्त चारो आरोपियों ने नाबालिग को अपहरण व हत्या करने की नियत से कही उठा ले गया है । पंडौल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि उक्त मामले की प्रथमिकी दर्ज कर चारो आरोपियों नाबालिग की तलाश की जा रही है ।
पंडौल थाना क्षेत्र के खनगाव में शिक्षक पर नाबालिग को लेकर भागने का आरोप लगाया गया है | पंडौल थाना कांड संख्या 36/18 के अनुसार बथने पंचायत के खनगाव रामकुमारी देवी ने पंडौल थाना में अपनी सोलह वर्षीय बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है । जिसके अनुसार 11 वीं की छात्रा प्रतिदिन की भांति दोपहर तीन बजे बथने दुर्गा स्थान कोचिंग पढ़ने के लिए निकली । देर शाम तक जब वापस घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोज बिन करने को कोचिंग पहुंचे जहा ताला लगा पाया । जिसके बाद लड़की की खोज अन्य रिश्तेदारों के यहाँ भी किया गया नहीं मिलने पर उक्त कोचिंग के संचालक पंडौल थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी निवासी देवेन्द्र पाठक के घर पहुंचे जहा वह नहीं मिला । आस पास के लोगों ने लड़की की माँ को बताया की रात के आठ बजे शिक्षक देवेन्द्र पाठक अपने तीन सहयोगियों के साथ एक लड़की को लेकर बलेरो से आया और फिर कुछ देर बाद सभी लोग उसी वाहन से वापस चले गए जिसके बाद वह घर नहीं लौटा है । नाबालिग की माँ ने पंडौल थाना में शिक्षक देवेन्द्र पाठक समेत उसके सहयोगी गावं के ही जिवछ पाठक के तीनो बेटे तिरपित पाठकएसत्तो पाठक व वकील पाठक के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है । उसने शंका जाहिर किया है की उक्त चारो आरोपियों ने नाबालिग को अपहरण व हत्या करने की नियत से कही उठा ले गया है । पंडौल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि उक्त मामले की प्रथमिकी दर्ज कर चारो आरोपियों नाबालिग की तलाश की जा रही है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें