ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज स्थानीय लोगो ने कॉमर्शियल चौक को घंटों जाम कर दिया। सड़क पर भारी जल-जमाव को लेकर दुकानदार समेत आम लोगों का गुस्सा फूटा। बताया जाता है कि कॉमर्शियल चौक से वीआईपी सड़क को जोड़ने वाली सड़क पर हमेशा पानी लगा रहता है जिससे वहां के दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों का भी चलना दूभर हो गया है। वही दुकानदारों की दुकानदारी खत्म हो गई है। लोग पानी होकर दुकान से सामान नहीं खरीद पाते हैं जिसकी वजह से उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। इसकी सूचना कई बार नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन को दी गई लेकिन पानी निकासी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। सनद रहे कि दारू भट्टी से स्वीट होम तक जाने वाली सड़क को ऊंचा कर दिया गया। इसी तरह वीआईपी सड़क को भी ऊंचा कर दिये जाने की वजह से इस सड़क पर बिन बरसात के भी पानी लगा रहता है। इसी को लेकर लोगों ने कॉमर्शियल चौक को घंटों जाम कर दिया। बाद में लहेरियासराय थाने की पुलिस ने पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया। इस मौके पर लोगों ने जिला प्रशासन को एक आवेदन दिया है। आवेदन देने वालों में मो. शाहिद हुसैन, शंभू बैठा, लालचंद शाह, राजू कुमार झा, पप्पू ठाकुर, डॉ. मो. तनवीर, प्रवीण कुमार, मो. हुसैन, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, मो. आरिफ अली, अशोक प्रसाद, रवि सा, दीपक ठाकुर, भोला शाह, अनिल कुमार आदि शामिल थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें