ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा
दरभंगा--आज बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के हावीभौआर गांव में स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान अरूण ठाकुर के रूप में हुई। ग्रामीणो ने बताया कि खेत में काम कर संध्या 6 बजे वह घर लौट रहा था इसी क्रम में कॉपरेटिव गोदाम के पास 11 हजार बिजली का तार टूटा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से बगल में खड़ा एक कुत्ता एवं गिदर सहित 60 वर्षीय अरुण ठाकुर की मृत्यु हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीण आक्रोशीत थे। उनका कहना था कि बिजली का तार कब से टूटा पड़ा हुआ था यह किसी को पता नहीं चला। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
दरभंगा--आज बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के हावीभौआर गांव में स्पर्शाघात से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान अरूण ठाकुर के रूप में हुई। ग्रामीणो ने बताया कि खेत में काम कर संध्या 6 बजे वह घर लौट रहा था इसी क्रम में कॉपरेटिव गोदाम के पास 11 हजार बिजली का तार टूटा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से बगल में खड़ा एक कुत्ता एवं गिदर सहित 60 वर्षीय अरुण ठाकुर की मृत्यु हो गयी। बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीण आक्रोशीत थे। उनका कहना था कि बिजली का तार कब से टूटा पड़ा हुआ था यह किसी को पता नहीं चला। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें