ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा_सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--दरभंगा नगर विधायक सह बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने कहा कि भारत सरकार के नेशनल एसएलएनपी एलईडी प्रोग्राम के तहत दरभंगा शहर एलईडी रोशनी से चकाचौंध होगा। दरभंगा शहर के प्रत्येक पोल पर 8872 एलईडी लाईट लगेगी जिसमें 110 वाट के दो हजार, 70 वाट की पैंतीस सौ, 45 वाट की पच्चीस सौ एवं 190 वाट की चारसौ आधुनिक एलईडी वैपर लाईट लगेगी। आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया भी जाएगा प्रत्येक 50 लाईट पर सेन्ट्ल कन्ट्रोल मोनेटरिंग सिस्टम लगेगा जहां बिजली का मिटर एवं वहां से इसको कन्ट्रोल किया जाएगा। विधायक श्री सरावगी ने कहा की भारत सरकार की कम्पनी ईसीसीएल ने इसका निविदा निकाल कर काम भी आवंटन तूल्स्यान इन्टरप्राईजेज, रांची को कर दिया है और जून के अन्तिम सप्ताह में काम प्रारंभ भी हो जाएगा। काम प्रारंभ होने के चार माह के अंदर सभी काम सम्पन्न भी हो जाएगा। राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा इस योजना का प्रांरंभ जून के अन्तिम सप्ताह में दरभंगा आकर करेंगे। एजेन्सी को सात साल तक मैंन्टीनेन्स का भी काम करना है अर्थात सात साल तक इन लाईटों को जलाए रखना एजेन्सी के ज़िम्मे है। विधायक ने बताया कि देश के सभी शहरों को एलइडी लाईट से जगमगाना नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है एवं इस कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा रौशनी हो एवं कम से कम बिजली की खपत हो अर्थात बिजली का बिल कम आवे इसके लिए नेशनल एसएलएनपी एलईडी प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है।
दरभंगा--दरभंगा नगर विधायक सह बिहार विधानसभा के प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने कहा कि भारत सरकार के नेशनल एसएलएनपी एलईडी प्रोग्राम के तहत दरभंगा शहर एलईडी रोशनी से चकाचौंध होगा। दरभंगा शहर के प्रत्येक पोल पर 8872 एलईडी लाईट लगेगी जिसमें 110 वाट के दो हजार, 70 वाट की पैंतीस सौ, 45 वाट की पच्चीस सौ एवं 190 वाट की चारसौ आधुनिक एलईडी वैपर लाईट लगेगी। आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया भी जाएगा प्रत्येक 50 लाईट पर सेन्ट्ल कन्ट्रोल मोनेटरिंग सिस्टम लगेगा जहां बिजली का मिटर एवं वहां से इसको कन्ट्रोल किया जाएगा। विधायक श्री सरावगी ने कहा की भारत सरकार की कम्पनी ईसीसीएल ने इसका निविदा निकाल कर काम भी आवंटन तूल्स्यान इन्टरप्राईजेज, रांची को कर दिया है और जून के अन्तिम सप्ताह में काम प्रारंभ भी हो जाएगा। काम प्रारंभ होने के चार माह के अंदर सभी काम सम्पन्न भी हो जाएगा। राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा इस योजना का प्रांरंभ जून के अन्तिम सप्ताह में दरभंगा आकर करेंगे। एजेन्सी को सात साल तक मैंन्टीनेन्स का भी काम करना है अर्थात सात साल तक इन लाईटों को जलाए रखना एजेन्सी के ज़िम्मे है। विधायक ने बताया कि देश के सभी शहरों को एलइडी लाईट से जगमगाना नरेन्द्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है एवं इस कार्यक्रम के तहत ज्यादा से ज्यादा रौशनी हो एवं कम से कम बिजली की खपत हो अर्थात बिजली का बिल कम आवे इसके लिए नेशनल एसएलएनपी एलईडी प्रोग्राम प्रारंभ किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें