ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा-सहयोग रूमी सकरी
दरभंगा--आज दोपहर बेनीपुर नगर परिषद की वार्ड नम्बर 6 में बिजली के शॉर्टसर्किट से चार घर जलकर राख हो गया। जिसमें दो आवासीय और दो दुकानें थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से जा रहे एलटी तार में शॉर्ट लगा और चिंगारी घर पर गिरी। देखते ही देखते ही सभी घर धू-धुकर जल गये। जिन लोगों का घर और दुकान जला है उसमें बसुआम के मोहन खान की दुकान और आवास एवं रामचंद्र भगत के घर जल गये हैं। उनके घर में नगदी सहित डेढ़ लाख का क्षति हुआ है। इस बावत अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा को सूचना दी गई है। पीड़ित ने सरकारी सहयोग की गुहार लगाई है।
दरभंगा--आज दोपहर बेनीपुर नगर परिषद की वार्ड नम्बर 6 में बिजली के शॉर्टसर्किट से चार घर जलकर राख हो गया। जिसमें दो आवासीय और दो दुकानें थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से जा रहे एलटी तार में शॉर्ट लगा और चिंगारी घर पर गिरी। देखते ही देखते ही सभी घर धू-धुकर जल गये। जिन लोगों का घर और दुकान जला है उसमें बसुआम के मोहन खान की दुकान और आवास एवं रामचंद्र भगत के घर जल गये हैं। उनके घर में नगदी सहित डेढ़ लाख का क्षति हुआ है। इस बावत अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा को सूचना दी गई है। पीड़ित ने सरकारी सहयोग की गुहार लगाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें