अयाज़ महमूद रूमी-मधुबनी
बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने किया भवानीपुर मे 12 लाख से बने घाट का उद्घाटन | उदघाटन से पहले उन्होने सर्व प्रथम उगना महादेव की पूजा अर्चना किया | जिसके बाद फीता काट कर घाट का उदघाटन किया ।
12 लाख 32 हजार रूपये की लागत से बने 75 फीट चौड़े व 27 फीट गहरे घाट के बनने से स्थानिय लोेगों समेत मंदिर आने जाने वाले लोगों के लिए लाभकारी होगी । इतने बड़े घाट के बनने के बाद यहां आने वाले लोेगों को हाथ पैड़ धोने व नहाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । उदघाटन के इस अवसर पर उगना मंदिर समिति के सचिव सूर्यवंश ठाकुर ने मंत्री विनोद नारायण झा को पाग दोपटा व फुल माला पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर राज्य का सर्वांगीन विकास कर रही है । नीतीश कुमार जी के साथ आ जाने के बाद से एनडीए मजबुत हो गई है । आगामी लोकशभा चुनाव में हम बिहार की चालीसों सीट जीत कर पुन: माननीय नरेन्द्र मोदी को विशाल बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएगें । उनमें देश के नेतृत्व करने की असाधारण ळमता है । उन्होंने देश विदेश में भारत के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाया है । केन्द्र की हर योेजनाऐं आमजनों के हित के लिए लागू की गई है । राज्य सरकार ने वर्ष 2020 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का संकल्प ले रखा है । नल जल के लिए तीन स्तर पर काम हो रहा है । पंचायती राज विभाग , गुणवत्ता प्रभावित ईलाके में पीएचईडी विभाग कार्य कर रही है । बिहार के कुल 33 जिलोें के कई हिस्सों में पीएचईडी विभाग काम कर रही है । मधुबनी में नल जल योजना का काम तेजी से चल रहा है । यह गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र नहीं है । जिले में पीएचईडी विभाग कुल 42 जलापुर्ती योेजनाओं पर काम कर रही है । जिसमें पंडौल के यमशम , सरिसब पाही , पंडौल , भवानीपुर , सकरी व बिरौल है । अब पांच वर्षों के लिए पर्यवेक्षण व अनुरक्षण का काम संबंधित एजेसीं ही करेगी । उदघाटन के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया रूद्रकांत झा , सरपंच रंजीत मंडल , पंडौल पूर्वी के मुखिया बिन्दू मंडल , पवन कुमार झा , लक्ष्मीकांत ठाकुर , मोहन मंडल , राजद के प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव , पूर्व जिप सदस्य संजय पासवान , शंकर झा व विनोेद ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

12 लाख 32 हजार रूपये की लागत से बने 75 फीट चौड़े व 27 फीट गहरे घाट के बनने से स्थानिय लोेगों समेत मंदिर आने जाने वाले लोगों के लिए लाभकारी होगी । इतने बड़े घाट के बनने के बाद यहां आने वाले लोेगों को हाथ पैड़ धोने व नहाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा । उदघाटन के इस अवसर पर उगना मंदिर समिति के सचिव सूर्यवंश ठाकुर ने मंत्री विनोद नारायण झा को पाग दोपटा व फुल माला पहना कर स्वागत किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा की केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर राज्य का सर्वांगीन विकास कर रही है । नीतीश कुमार जी के साथ आ जाने के बाद से एनडीए मजबुत हो गई है । आगामी लोकशभा चुनाव में हम बिहार की चालीसों सीट जीत कर पुन: माननीय नरेन्द्र मोदी को विशाल बहुमत से प्रधानमंत्री बनाएगें । उनमें देश के नेतृत्व करने की असाधारण ळमता है । उन्होंने देश विदेश में भारत के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाया है । केन्द्र की हर योेजनाऐं आमजनों के हित के लिए लागू की गई है । राज्य सरकार ने वर्ष 2020 तक हर घर नल का जल पहुंचाने का संकल्प ले रखा है । नल जल के लिए तीन स्तर पर काम हो रहा है । पंचायती राज विभाग , गुणवत्ता प्रभावित ईलाके में पीएचईडी विभाग कार्य कर रही है । बिहार के कुल 33 जिलोें के कई हिस्सों में पीएचईडी विभाग काम कर रही है । मधुबनी में नल जल योजना का काम तेजी से चल रहा है । यह गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्र नहीं है । जिले में पीएचईडी विभाग कुल 42 जलापुर्ती योेजनाओं पर काम कर रही है । जिसमें पंडौल के यमशम , सरिसब पाही , पंडौल , भवानीपुर , सकरी व बिरौल है । अब पांच वर्षों के लिए पर्यवेक्षण व अनुरक्षण का काम संबंधित एजेसीं ही करेगी । उदघाटन के अवसर पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया रूद्रकांत झा , सरपंच रंजीत मंडल , पंडौल पूर्वी के मुखिया बिन्दू मंडल , पवन कुमार झा , लक्ष्मीकांत ठाकुर , मोहन मंडल , राजद के प्रखंड अध्यक्ष जीवछ यादव , पूर्व जिप सदस्य संजय पासवान , शंकर झा व विनोेद ठाकुर समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें