अयाज़ महमूद रूमी- मधुबनी
रविवार की देर शाम सरिसब पाही स्थित प्लसटू लक्ष्मीश्वर एकेडमी हाई स्कूल मैदान में नवयुवक मां काली पूजा समिति के द्वारा मुखिया रामबहादुर चौधरी की अध्यक्षता में मिथिला विभुति स्मृति पर्व समारोेह सह अयाची महोत्सव का आयोेजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लघु कुटीर उद्योेग के सचिव सह आईएएस जोनल महानिदेशक पी.के.झा , सिविल सर्जन डा. हरी किशोर सिंह , डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजु , पं. कमलाकांत झा , नागेन्द्र झा , मनिष मणिभुषण , रंजना झा व पूर्व जिप उपाध्यक्ष भारत भूषण समेत अन्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप द्वीप प्रज्वलन कर किया । तदुपरांत अतिथियों ने पं.अयाची मिश्र , कवि कोकिल विद्यापति व वाचस्पति के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिया । गायक विकास झा ने गोसाउन गीत व गायीका स्वेता रानी ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । आयोेजक मंडल की ओर से आगत अतिथियों का पाग दोपटा व पुष्प मामला से स्वागत सम्मान किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि आईएएस पी.के झा ने कहा की मिथिलांचल विद्वानों का गढ़ है जिसमें सरिसब पाही का नाम सबसे ऊपर आता है । सरिसब पाही मिथिलांचल में ही नहीं पुरे विश्व पटल पर अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है । इसका इतिहास जितना गौरवशाली रहा है भविष्य उतना ही उज्वल है । वर्तमान में गरिबी बेरेजगारी अशिक्षा व आर्थिक संकटों से मिथिलांचल ही नहीं पुरा बिहार जूझ रहा है । जरूरत है यहां छोटे लघु व कुटीर उद्योेगों को बढ़ावा देने की जरूरत है । लाचार हो यहां के बेरोजगार युवक दुसरे राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं और जो कुछ खाते हैं वहीं खर्च कर लेते हैं । नतिजा पिढ़ी दर पिढ़ी हमारे समाज व राज्य के लोग अन्य राज्यों व महानगरों में प्रतारित होते रहते हैं । उन्होंने कहा की यहां जरूरत है की वर्तमान युवा पिढ़ी रोजगार करे । इस ओर अब सरकार ने भी विशेष ध्यान देकर योजनाएं बना रही है । लघु व कुटीर उद्योगों में गृह उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने गुजरात के सर्वोदय ट्रस्ट की तरह यहां अयाची फाउंडेशन नामका पहला पायलट प्रोजक्ट चालू कर रही है । जिले के सरिसब पाही व रहुआ संग्राम का विशेषरूप से चयन कर लिया गया है । बहुत जल्द यहां यह शुरू हो रही है । जिसके तहत गृह उद्योंगों के लिए आर्थिक मदद दे जा रही है जिसमें नियमित काम करने पर 60 प्रतिशत सब्सिडी सरकार दे रही है । आप घर पर रह कर ही अगरबत्ती पापड़ बनाने जैसे काम करें सरकार स्वंय उसकी मार्केटींग करेगी । सरकार आपके घर से तैयार सामानों को दुसरे देशों व राज्यों तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा की हमें धार्मिक सेंटर को ट्यूरिज्म के रूप में विकसित करना होगा ताकी रोजगारों का सृजन हो सके । सरकार इस ओर भी काम कर रही है जिसके तहत बहुत जल्द अयाची कमला आरती की शुरूआत की जाएगी । जिसका प्रसारण टेलिविजन चैनल व सोशल मिडिया के माध्यम से कि जाएगी । बैद्यनाथ झा बैजू व पं. कमलाकांत झा ने मैथिली व मिथिला के विकास के लिए सरकार से अपिल किया की वे शिक्षा का माध्य मैथिली करें व प्राथमिक स्तर से ही इसकी पढ़ाई की व्यवस्था करे । उन्होंने पृथक मिथिला राज्य की मांग पर विशेष जोर देते हुए कहा की वर्तमान समय की मांग है की मिथिला के विकास के लिए इसे अलग राज्य का दर्जा मिले । विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा की विद्वानों से भड़ी इस गांव की मिट्टी सदैव पुजनीय रही है । मिथिला व मैथिली के विकास , शिक्षा , रोजगार के लिए मिथिला राज्य आवश्यक है । सीएस ने यहां मेडिकल कैम्प लगाने की बात कही ।अतिथियों ने इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए आयोजक मंडल के अध्यक्ष मुरारी ठाकुर समेत सभी सदस्यों व ग्रामीणों को साधुवाद दिया । उक्त अवसर पर सरिसब पाही पश्चिमी के मुखिया रामबहादुर चौधरी, सरिसब पाही पूर्वी के पूर्व मुखिया केदारनाथ झा , नागेन्द्र झा , मुरारी ठाकुर , उपेन्द्र मंडल महादेव प्यारे सूर्यदीप साह समेत दर्जनों लोेग उपस्थित थे । कार्यक्रम काम मंच संचालन मनोज झा व प्रदीप झा ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित मैथिली कलाकार रामबाबू झा , माधव राय , सोनू परदेशी , जुली झा , विकास झा व स्वेता रानी समेत अन्य गायकों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें